SBI Bank Me ऑनलाइन नया अकाउंट कैसे खोले

SBI Bank Me ऑनलाइन नया अकाउंट कैसे खोले

दोस्तों आज की इस नए डिजिटल ज़माने में ऑनलाइन सभी काम हो रहा है ही जिससे काफी हद तक समय का बचत और सही उपयोग भी हो रहा है ऑनलाइन से सब काम समय पर और सही तरीके से हो रहा है हमारे इंडिया में सबसे ज्यादा पोपुलर बैंक भारतीय स्टेट बैंक बन चूका है और क्यों ना बने हमारी भारत 

सरकार का बैंक जो है ये बैंक में आपको सबसे ज्यादा सुविधा दी जाती है ऑनलाइन से सम्बंधित जैसे अगर आपको अपने अकाउंट से पैसे निकलना है या ऑनलाइन किसी भी तरह का बिल भुगतान सरकारी सुविधा ऑनलाइन सभी तरह का सरकारी फॉर्म में पेमेंट की सुविधा के लिए सिर्फ 

स्टेट बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से सभी पेमेंट कर सकते है तो आइये इसके बारे में सीखते है घर बैठे ऑनलाइन SBI Bank Account Open कैसे कर सकते है...


 

State Bank में नया अकाउंट कैसे खोले 

स्टेट बैंक में नया बैंक अकाउंट ऑनलाइन घर बैठे खोलने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से YONO SBI एप्प इनस्टॉल करे इसके बाद इसमें आप एप्प को ओपन करे अब आपके सामने कुछ मेनू दिखाई देगा 

इसमें से आप New To SBI पर क्लिक करे अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आप Digital Savings Account और Insta Savings Account का आप्शन दिखाई देगा 

Digital Sevings Account : इसमें आप अपनी आधार कार्ड पैन कार्ड के माध्यम से अपनी अकाउंट ओपन कर सकते है अकाउंट ओपन के लिए इस फॉर्म को भर सकते है फॉर्म भरने के बाद आपको अपनी नजदीकी Sbi Bank की शाखा जाना होगा 
उसके बाद आप जब Digita Savings Account ओपन के लिए फॉर्म सबमिट किया उसे सबसे अंत में एक Barcode मिला था उस बारकोड को यहाँ बैंक शाखा में दिखाना होता है उसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा 

Insta Savings Account : ये डिजिटल अकाउंट से थोडा हट के है इसको जब आप फॉर्म सबमिट करते है उसमे आपको उसी वक़्त आपका बैंक अकाउंट मिल जाता है लेकिन आपको इसमें सिर्फ एक लाख रुपय तक की लिमिट दिया जाता है जब आपकी अकाउंट से एक लाख रुपय का लेन - देन हो जाए उसके बाद 

आपको अपने बैंक जा कर Full KYC कराना होगा तभी आपका बैंक अकाउंट से आगे भी लेन - देन होता रहेगा दोनों अकाउंट को आप आसानी से खोल सकते है इसमें आपको Rupay Debit Card भी मिलेगा साथ ही आप Zero Balance अकाउंट खुलेगा इसमें आपका कोई भी 

Account Mentain चार्ज नहीं लिया जाएगा आपका एटीएम कार्ड आपके घर के पते पर आपको 2 से 3 सप्ताह के अन्दर आपके घर पर प्राप्त हो जाएगा...

Digital Sevings Account कैसे खोले 

Yono SBI एप्प को इनस्टॉल करे इसमें से New TO SBI को चुने अब नए पेज में डिजिटल सेविंग अकाउंट आप्शन चुने फिर Apply Now पर दबाए अब फिर से नए पेज में Apply Now पर दबाए अब आपके सामने नया पेज आएगा इसमें Next पर जाए अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा इसमें सबसे 

पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है इसके बाद अपना ईमेल देना है फिर सबमिट पर क्लिक करे अब नए पेज में अपना Pan नम्बर दे फिर Next पर दबाये अब आपके मोबाइल नम्बर पर OTP मिलेगा उसको यहाँ डाले फिर अब नए पेज में अपना फुल एड्रेस और आधार नंबर डालना है अब आपका अकाउंट का 

प्रोसेस के लिए अपनी नजदीकी बैंक का चुनाव करे इसमें आपको यहाँ जा कर KYC करना होगा बैंक चुनने के बाद सबमिट पर क्लिक करे अब आप के सामने नए पेज में एक Barcode दिखाई देगा उसको आप 

अपने फ़ोन में सेव कर ले इसके बाद एक सप्ताह तक इंतजार करे फिर आपको एक मेसेज प्राप्त होआ आपके बैंक से उसके बाद आप अपनी सभी पेपर की कॉपी ले कर अपने बैंक शाखा जाये उसके बाद आपका KYC किया जाएगा फिर आपका अकाउंट पूरी तरह से ओपन हो जाएगा...

क्या क्या सुविधा प्राप्त होगा आपको अपने बैंक से 

आप इस बैंक से अपना अकाउंट का पास बुक मिलेगा इसके सप्ताह बाद आपके घर Rupay का Debit Card मिलेगा इसके बाद आप चाहे तो अपना नेट बैंकिंग और चेक बुक ले सकते है जिसके लिए कोई पैसे नहीं लगता आप सभी तरह की सुविधा का लाभ ले सकते है ऑनलाइन पैसे की लेन देन कर सकते है 

अपने बैंक अकाउंट की सभी एक्टिविटी भी हमेसा हर समय देख सकते है आप जब चाहे तब अपना बैंक की एटीएम को लॉक या अनलॉक भी कर सकते है ये बैंक की सभी सुविधा भी आपको मिल रहा है सबसे तेज और सबसे सुरक्षित...

आपको अपने अकाउंट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो आप डायरेक्ट इनकी ग्राहक सेवा केंद्र से भी अपनी शिकायत का समाधान ले सकते है


निष्कर्ष : अब आपको अपना SBI Bank में नया अकाउंट खोलने में कोई समस्या नहीं होगा आसान तरीके से खोल सकते है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा इसे आगे भी शेयर करे...