DD Free Dish Tv Ko Update Kaise Kare

DD Free Dish Tv Ko Update Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में दोस्तों आज की इस डिजिटल ज़माने में हम पुरे दिन कोई ना कोई काम करतेही है शाम में काम से थक हार के घर वापस आते है तो हमें अपनी 

थकान को भगाने के लिए हमें थोड़ी से इंटरटेनमेंट की जरुरत होती है इसके लिए सबसे अधिक लगभग ९५% लोग अपने घर पर टीवी का उपयोग करते है अभी के समय में सभी के पास नार्मल टीवी या 

डिजिटल टीवी उपलब्ध है लेकिन इनमे कोई भी मूवी टीवी सीरियल या न्यूज़ खबर के लिए टीवी के साथ साथ डिश टीवी का भी होना है डिश टीवी फ्री और प्रीमियम दो पैक के साथ आता है फ्री डिश में आपको 

डिश के द्वारा ही कुछ चुने हुए चैनल और शो दिखने को मिलेगा आपको अपने अनुसार से सभी आपका मनपसंद चैनल के लिए प्रीमियम प्लान लेना होगा अभी के समय में फ्री डिश में आपको बहुत सारे प्रीमियम 

चैनल भी ऐड हो रहे है अगर आपके फ्री डिश में ये चैनल दिखाई नहीं दे रहा तो आपको अपना डिश का सेटअप अपग्रेड करना होगा फ्री डिश को अपडेट कैसे करे आइये सिख लेते है....


Free Dish Kaise Update Kare

दोस्तों के समय में अपडेट का नाम आपने सुना होगा  आय दिन आप हमेसा अपने मोबाइल फ़ोन के एप्प या मोबाइल डिवाइस को हमेसा अपडेट करते है ताकि आपको हमेसा उस फ़ोन या एप्प में जो नया मेनू 

ऐड हुआ है उसका लाभ हमें मिल सके ऐसे ही जब आप अपने डिश को अपडेट करेंगे तब आपको आपके टीवी पर और नए चैनल और शो का बढ़ोतरी मिलेगा आप अपने डिश को अपडेट करने के लिए सबसे 

पहले अपने टीवी को ऑन करे अब आप अपने डिश से कनेक्ट करे इसके बाद आप अपने डिश टीवी के रिमोट से आप्शन से Menu पर क्लिक करे इसके बाद आपके टीवी स्क्रीन पर बहुत सारा आप्शन दिखाई 

देगा इस नए पेज में अब आप इसमें से 3rd आप्शन Program Setup पर क्लिक करे अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आप 4th आप्शन Auto Scan पर क्लिक करे अब इसके बाद एक 

नया पेज आएगा इसमें से आप Auto Scan को चुने इसके बाद Ok पर क्लिक करे अब आपका डिश टीवी पर अपडेट शुरू हो चूका है आपको थोडा समय तक इंतजार करना है इस प्रक्रिया में 10 मिनट तक 

का समय लग सकता है 100% जब कम्प्लीट आपके टीवी के स्क्रीन पर दिखाई दे तब आपका फ्री डिश सफलतापूर्वक पूरी तरह से अपडेट हो चूका है अब आप देखेंगे की आपके टीवी चैनल में बहुत सारे नए टीवी चैनल ऐड हो चुके है...

Free Dish Par Tv Channel Delet Kaise Kare

फ्री डिश टीवी पर आप जब भी अपने डिश को अपडेट करते है तो बहुत ऐसे चैनल आपके टीवी के लिस्ट में दिखाई देते है जिसको आप नहीं चाहते है रखना तो अब आप उस अनचाहे टीवी चैनल को डिलीट कर 

सकते है इसके लिए आपको अपने डिश टीवी के रिमोट से Menu पर क्लिक करे इसके बाद अब आप Edit Program आप्शन को चुने इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आप अपने 

अनुसार से चुने अगर एक एक कर के अनचाहे चैनल को हटाना चाहते है तो आप Delet One Program का चुनाव करे इसके बाद अब आपको जो जो चैनल को अपने लिस्ट से हटाना है आप उस 

चैनल को सेलेक्ट करे और उसको डिलीट करते जाए अगर आप चाहते है सभी चैनल को एक ही बार में डिलीट करना चाहे तो आप Delet All Program पर क्लिक करे इसके बाद Ok करे अब सभी चैनल आपके डिश से डिलीट हो चूका है...

ध्यान दे : अगर आप गलती से अपने पसंद के चैनल को भी गलती से डिलीट कर दे रहे है तो आप अपने डिश को अपडेट कर दे आपका सभी चैनल वापस आ जाएगा

निष्कर्ष : फ्री डिश को अब आप अपने अनुसार से अपडेट या नए चैनल को ऊपर बताये लेख के अनुसार मैनेज कर सकते है उम्मीद है आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे आगे भी शेयर करे...