Bulk Sms Kya Hota Hai Ise Kaise Bheje

Bulk Sms Kya Hota Hai Ise Free Me Kaise Bheje

स्वागत है आप सभी दोस्तों का आज की इस एक और नयी लेख में दोस्तों आज की इस डिजिटल ज़माने में आप अपना बिज़नस का प्रचार के लिए बिज़नस इमेल का उपयोग करना चाहते है लेकिन इसके लिए 

आपको कुछ पैसे देने होते है ये सोच कर आप पैसे नहीं खर्च करते और बिज़नस इमेल का सपना छोड़ देते है बिज़नस इमेल को आप अब मुफ्त में भी उपयोग कर सकते है सिर्फ आप इंडिया के अन्दर ही नहीं 

बल्कि विदेशो में भी मुफ्त में भेज सकते है बहुत ही आसान है और सबसे अच्छी बात ये है की इसकी कोई लिमिट नहीं है आप किसी भी देश के अन्दर जब चाहे तब जितनी बार किसी भी नम्बर पर आप मेसेज को भेज सकते है तो आइये इसके बारे में मुख्य रूप से समझते है...


Bulk SMS Kya Hai (What Is Bulk SMS)

BULK SMS : दोस्तों आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड उपयोग करते है जब आपको आपके सिम की कंपनी से कोई मेसेज आता है या कोई और कंपनी का प्रचार का मेसेज आपके मोबाइल नम्बर पर आता है 

उस मेसेज में सारी जानकारी होती है शिवाय उस मैसेज भेजने वाले का फ़ोन नम्बर दिखाई नहीं देता फ़ोन नम्बर के जगह उसके कंपनी ब्रांड का नाम या कोई और नाम होता है तो अब आप कैसे उस मैसेज की 

सत्यता की परख करोगे की वो मैसेज सत्य है या गलत कई बार ऐसे मैसेज आता है जिसमे बताया जाता है आपने एक कार जीता है 12 लाख रूपए का या आप कार ले लिजिय या 12 लाख रुपया ले लीजिए जब 

आप बोलते हो ठीक है पैसा ही भेज दो तब उधर से जवाब आता है आप हमारे बैंक अकाउंट में 50 हजार या लाख रुपया तक जामा करा दिजिय आपके कार का पैसा इशू करने के लिए कुछ सरकारी फॉर्म को 

भरना होता है कुछ लोग 12 लाख रूपये के लालच में आ कर अपना सारा समय लगा देते है इसमें और बदले में इनका सारा पैसा हड़प कर 

कंपनी का नम्बर बंद कर के फिरार हो जाती है तो आपको ऐसे चोर से बच कर रहना है आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद होने से बचेगा यही है बल्क मेसेज...


Bulk SMS Kaise Bheje

इस मेसेज को मुफ्त में भेजने के लिए आपको AFREESMS वेबसाइट पर जाना है यहाँ पर आपको बहुत सारे मेनू में आप्शन दिखाई देगा इसमें आपको Send Free Sms पर क्लिक करे अब आप नए पेज में 

Country इसमें अपना कंट्री का चुनाव करे जिस कंट्री के नम्बर पर अपना बल्क मेसेज को भेजना है अब Mobile Namber इसमें अपने उस बन्दे का मोबाइल नम्बर डाले जिस नम्बर पर आप मैसेज भेजना 

चाहते है इसके बाद आप Message इस बॉक्स में अपना मैसेज लिखे जो आप अपने बन्दे के पास भेजना चाहते है इसके निचे आप Kepcha डाले फिर Submit पर क्लिक करे अब आपका मेसेज आपके द्वारा 

चुने गए नम्बर पर पहुच जाएगा इसमें आप मुफ्त में 500 शब्दों तक का मैसेज लिख कर भेज सकते है ये पुरे बिसव तक मुफ्त में मेसेज भेज सकता है आपका कोई नम्बर नहीं दिखाई देगा आपके यूजर के पास...

बल्क मेसेज अपने बिज़नस का प्रचार का बढावा के लिए बनाया गया है कई लोग इसका गलत उपयोग भी कर रहे है आपको इसका गलत उपयोग नहीं करना है

निष्कर्ष : अब आपको अपने दोस्तों के साथ बिना मोबाइल नम्बर दिखे मेसेज का आनंद आएगा उम्मीद है आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर करे...