Dhani App Kya Hai Kaise Use Kare Puri Jankari

Dhani App Kya Hai Kaise Use Kare Puri Jankari

दोस्तों स्वागत है आज की इस नए लेख पर आज की इस समय में हम जब भी कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीद करने के लिए किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट जैसे अमेज़न फ्लिप्कार्ट जैसे ऑनलाइन एकोमेर्स वेबसाइट पर जाते है तो उधर हमें सबसे सस्ता प्रोडक्ट और उसके साथ ही हम ऑफर के लिए भी उम्मीद करते है 

चाहते है प्रोडक्ट सस्ता मिले साथ ही अच्छी ऑफर भी मिले ऑफर हमेसा उपलब्ध नहीं होता ऑफर के लिए आपको इंतजार करना पड़ता है उनके मुताबिक लेकिन अब आपको इंतजार करने की कोई जरुरत नहीं 

आप जब चाहे तब किसी भी छोटे बड़े खरीद पर 5% का निश्चित रूप छुट का लाभ पा सकते है सभी तरह की कोई भी प्रोडक्ट की खरीद पर तो आइये इसके बारे में जानते है...


Dhani App Kya Hai पूरी जानकारी 

धनी एप्प एक ऑनलाइन कैशबैक एप्प है आप इसके माध्यम से किसी भी खरीद पर 5% का निश्चित रूप से कैशबैक पा सकते है चाहे ऑनलाइन अमेज़न फ्लिप्कार्ट या मोबाइल रिचार्ज डिश रिचार्ज बिजली बिल पेमेंट किसी भी तरह की पेमेंट आप धनि एप्प के माध्यम से कर रहे है तो आप 5% का कैशबैक उसी वक़्त 

आपको प्राप्त हो जाएगा इसमें आपको एक Rupay Platinum का Debit Card भी बिना किसी शुल्क के दिया जाता है आप इस कार्ड को अपने घर पर डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है आइये इसको रजिस्टर कैसे करना है सिख लेते है...

धनी एप्प पर नया अकाउंट कैसे बनाए 

Dhani App पर आपको नया अकाउंट बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से DhaniApp इनस्टॉल करे इसके बाद अपना धनि अकाउंट पर क्लिक करे फिर अब Create Account पर क्लिक करे नए पेज में अकाउंट बनाने का मेनू दिखाई दे रहा है इधर क्लिक करे अब इसके बाद आप सबसे पहला अपना नाम Address दे 

फिर Next पर क्लिक करे अब आपके सामने नया पेज आएगा इसमें आप क्लिक करे यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना Pan Card नम्बर डालना है इसके बाद आप Next पर क्लिक करे इसके बाद अपना Aadhar Card नम्बर दे फिर Next पर क्लिक करे अब नए पेज में आप 

आपके आधार कार्ड में रजिस्टर नंबर पर OTP आधार के द्वारा मिलेगा उसको यहाँ डाले इसके बाद आप अपना जन्म तिथि के वर्ष दे फिर सबमिट पर क्लिक करे अब आपका अकाउंट बन गया...

Dhani App Cashback सर्विस एक्टिव कैसे करे

अपने धनि अप्प पर लॉग इन कीजिय लॉग इन के बाद आप Wallet पर क्लिक करे इधर आपको Active पर क्लिक करे अब आपके मोबाइल नम्बर पर कॉल जाएगा इसमें आप अपना आधार पर वर्ष को इंटर करे इसके बाद आपका वॉलेट एक्टिव हो चूका है अब आप किसी भी खरीद कर धनी एप्प की डेबिट कार्ड से 

पेमेंट करते है तो आपको उसी वक़्त 5% का कैशबैक प्राप्त होगा इसमें आपको उस कैशबैक को वापस से अपने बैंक में ऐड कर सकते है इसमें आपको कोई लिमिट नहीं दिया गया आप जितनी बार चाहे उतनी बार इधर से कैशबैक ले सकते है किसी भी वेबसाइट प्रोडक्ट की खरीद कर के...

Dhani Rupay Debit Card के लिए अप्लाई कैसे करे 

धनी एप्प का डेबिट कार्ड आपको मुफ्त में आपके घर पर सिर्फ एक सप्ताह के अन्दर प्राप्त हो जाएगा अप्लाई करने के लिए अपने धनी अप्प पर लॉग इन करे इसके बाद सेविंग कार्ड पर क्लिक करे अब आपके सामने Apply Debit Card का आप्शन दिखाई देगा इसमें आप अपना डेबिट कार्ड का एड्रेस दे जिस एड्रेस पर 

आप इस कार्ड को प्राप्त करना चाहते है एड्रेस देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे अब आपका धनी कार्ड का Deteils प्राप्त हो चूका है इस कार्ड को आप एटीएम से पैसे निकाल नहीं सकते बाकी सभी काम में उपयोग कर सकते है ये एक डिजिटल कार्ड है सभी तरह की पेमेंट की लेनदेन में उपयोगी है

Dhani Wallet में पैसे ऐड कैसे करे

पैसे आप अपने किसी भी डेबिट क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऐड कर सकते है सबसे पहले आप धनी एप्प पर जाए इसके बाद आप अपना कार्ड की Deteils देने के बाद Cvv दे फिर अपना अमाउंट चुने उसके बाद आपका पैसा आपके वॉलेट में ऐड हो गया 

आप चाहे तो इस पैसे को अपने बैंक में वापस भी ले सकते है दोस्तों ये एक डिजिटल बैंक की तरह है इसमें आपको कॉल फ़ोन के माध्यम से सपोर्ट दिया जाता है किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर आप ऑनलाइन ईमेल या चैट के माध्यम से सपोर्ट भी ले सकते है 

Dhani Card में पैसे कितने लगते है महीने के चार्ज फीस

दोस्तों ये एक डिजिटल कार्ड है आपको अभी पहला महीने तक किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा पहला महिना मुफ्त है इसके बाद आपको हर महीने का 250 रूपये लगेगा चाहे आप इसका उपयोग करे या ना करे आप जितना का चाहे उतना का शौपिंग कर सकते है किसी भी तरह का कोई लिमिट इसके अन्दर नहीं दिया गया है 

धनी कार्ड का अगर आपको जरूरत ना है आप चाहते है आपका पैसा महीने का फीस ना लगे तो आप इसको Cancle कर सकते है जब चाहे तब उस वक़्त से आपका पैसा नहीं कटेगा


निष्कर्ष : धनि कार्ड के बारे में आपको सही जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा इसे आगे भीं शेयर जरुर करे...