आज के इस डिजिटल ज़माने में अब सबसे अधिक लोग अपना सभी काम डिजिटल रूप से करने का कोशीस करते है साथ ही इसमें अपना समय और पैसा दोनों की बचत होता है ऑनलाइन शॉपिंग अभी के समय में काफी जोर शोर से चल रहा है इसमें सभी का समय बचत हो रहा है सरकार भी
अपने घर से बाहर निकलने के लिए मना कर रहा है जब कोई सबसे जरुरी काम हो तभी आप अपने घर से बाहर निकले कोरोना जैसे इस महामारी से बचने के लिए इस नियम को लागु किया गया है इसमें अब अपना दूकान खोलने के लिए भी रोक लगाया गया है आप ऑनलाइन होम डिलीवरी के साथ
अपना बिज़नस कर सकते है ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको अमेज़न फ्लिप्कार्ट जैसे वेबसाइट के माध्यम से बेचने के लिए आपको अपना बिज़नस का रजिस्टर अकाउंट और GST Vat नम्बर होना चाहिए और साथ ही
आपसे आपके प्रोडक्ट के अनुसार ये लोग आपसे पैसा भी लेते है अब आपको एक पैसा भी देने की जरुरत नहीं और ना ही आपको अपना बिज़नस का कोई भी GST VAT Tax कुछ भी देने की जरुरत नहीं तो आइये सिख लेते है अपना दुकान ऑनलाइन करने के तरीके...
Dukaan Khata Book App क्या है
दुकान खाता बुक एप्प जो अभी हाल में ही आया है इस एप्प का बनाने वाले इंडिया के ही है और ये एप्प पूरी तरह से भारतीय एप्प है ये एप्प खाता बुक हिसाब किताब जहा पर आप अपना उधारी नोट लिखने वाला एप्प खाता बुक एप्प जो एक साल पुराना है उसी एप्प का ये नया एप्प है इसमें आप अपने बिज़नस को
ऑनलाइन कर सकते है और आपको इसमें एक पैसा भी देने की जरुरत नहीं है इस एप्प के माध्यम से आप किसी भी तरह के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है इसमें आपका प्रोडक्ट आपके ग्राहक तक
आपके द्वारा चुने गए कुरियर के द्वारा आपका प्रोडक्ट बेच सकते है ये एप्प काफी आसान है इसको आप अपने किसी भी Android मोबाइल फ़ोन पर चला सकते है ये सभी Version के मोबाइल पर सपोर्ट कर रही है...
Dukaan Khata Book App अकाउंट कैसे बनाए
इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से आप इनस्टॉल कर सकते है इनस्टॉल के बाद एप्प को ओपन करे अब सभी Permisan को Allow करे इसके बाद आपके सामने एक भाषा का पेज आएगा इसमें आप अपनी भाषा का चुनाव करे जो आपको पसंद है अब आपका Start पर क्लिक करे फिर अब अपना
Whatsapp Number डाले इसके बाद आप Next पर क्लिक करे अब आपके फ़ोन पर OTP से Verify करे अब नए पेज में अपना बिज़नस Deteils डाले Business Name : इसमें आप अपना बिज़नस का पूरा नाम दे, Address : इसमें अपनी बिज़नस का पूरा पता दे इसके बाद Finish पर क्लिक करे अब आपका बिज़नस अकाउंट बन गया...
Dukaan Khata Book एप्प पर अपना प्रोडक्ट कैसे ऐड करे
प्रोडक्ट को ऐड करने के लिए अपने एप्प के Start Listing Your Product पर क्लिक करे अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आप Add Product पर क्लिक करे अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आप सबसे पहले अपना प्रोडक्ट का फोटो ऐड करे इसके बाद Product Name : इसमें
अपना प्रोडक्ट का नाम दे फिर Price पर अपना प्रोडक्ट का Amount दे फिर Per Unit पर चुने इसके बाद आप Description में अपने प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी दे फिर Choose Category पर अपना प्रोडक्ट का Category चुने इसके बाद आप Add Product पर क्लिक करे अब आपका प्रोडक्ट ऐड हो चूका है...
Dukaan Khata Book पर सभी मेनू कैसे मैनेज करे
इस एप्प में आपको बहुत सारा मेनू दिया गया है सभी मेनू को अपने अनुसार से आप मैनेज कर सकते है.
👉 Home : इसमें आप कही पेज से सीधा होम पर आ सकते है
👉 Orders : आप इसके माध्यम से अपने सभी आर्डर देख सकते है उसे आप सवीकार या रद्य कर सकते है
👉 Products : इसमें आप अपने सभी ऐड किए गए प्रोडक्ट को देख सकते है उसे एक्टिव या डिलीट कर सकते है
👉 Categories : आप यहाँ अपना सभी केटेगरी बना सकते है
👉 Account : आपको इस में बहुत सारा आप्शन दिखाई देगा इसके अन्दर सबसे ऊपर अपने दुकान का फोटो लोगो के साइज़ का लगाना है इसके बाद आप चाहे तो Delivery Charges अपने हिसाब से ऐड भी कर सकते है,
दुकान एप्प पर प्रोडक्ट को कैसे बेचे
प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको Product Menu पर क्लिक करे इसके बाद आप अपना प्रोडक्ट का चुनाव करे जिसके आपको बेचना है इसके बाद आप उस प्रोडक्ट के सामने थ्री डॉट पर क्लिक करे इसके बाद आपको इसमें शेयर का आप्शन है उस पर क्लिक करे अब अपना सभी प्लेटफार्म या सभी उन लोगो का
चुनाव करे जिसके साथ आप अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते है लिंक सामने वाला जैसे ही क्लिक करेगा तब वो नए पेज में प्रोडक्ट पर जाएगा यहाँ वो अपना प्रोडक्ट को चुनाव करेगा इसके बाद अपना डिलीवरी एड्रेस शिपिंग पेज में डालना होगा इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे आपका प्रोडक्ट सबमिट हो चूका...
आर्डर प्रोडक्ट को एक्सपर्ट और डिलीवरी कैसे करे
दुकान एप्प के Order मेनू पर क्लिक करे इसके बाद आपको जितना आर्डर प्राप्त हुआ होगा उसका लिस्ट दिखाई देगा इसमें से आपको जिस आर्डर को डिलीवर करना है उसको एक्सेप्ट करे फिर उस आर्डर को मिले एड्रेस पर
पैक कर के अपनी किसी भी कुरियर से भेजे डिलीवरी के वक़्त आप कैस ऑन डिलीवरी का आप्शन से पेमेंट प्राप्त करे ये सुविधा कुरिअर पार्टनर आपको दे रहा है आपका पेमेंट आपके बैंक में डायरेक्ट आ जाएगा...
इसमें आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या होने पर आप डायरेक्ट खाता बुक दुकान एप्प के कस्टमर केयर से Dukaan Customer Support से +91.9606500500 पर संपर्क कर सकते है
निष्कर्ष : अब आप अपने दुकान को बताए गए स्टेप को दुहरा कर अपना बिज़नस ऑनलाइन ले जा सकते है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा इसे आगे भी शेयर जरुर करे:,