UpManch Account Kaise Banaye

UpManch Account Kaise Banaye

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट पर दोस्तों आज के समय में सोशल नेटवर्क फेसबुक इन्स्टाग्राम ट्विटर जैसे बहुत सारे वेबसाइट एप्प है जहा आप और हम सभी एक्टिव है अपने अनुसार से कोई अपना पोस्ट साझा करने को कोई अपना बिज़नस करने को और भी बहुत सारे कारन है 

दोस्तों अभी इंडिया के अन्दर प्रधानमंत्री सभी को अपना देशी प्रोडक्ट को उपयोग करने के लिए उसका बढ़ावा दे रहे है इंडिया के अन्दर जितने भी चाइना का मोबाइल या जो भी एप्प या प्लेटफार्म है उन सभी को बैन कर दिया गया है अब हमें अपने देश का ही कोई भी सोशल वेबसाइट या एप्प का उपयोग करना है 

अपने देश का बढ़ावा करना है तो इसमें अभी सबसे अच्छी फेसबुक जैसा सोशल प्लेटफार्म आया है UpManch इसको कैसे उपयोग करे ये क्या है आज की इस पोस्ट में सभी जानकारी आपको मिलेगा अंत तक पढ़े इस पोस्ट को...

UpManch Kya Hai

दोस्तों फेसबुक का अकाउंट आप जैसे करते है जितने फीचर आपको फेसबुक सोशल एप्प वेबसाइट पर मिलता है उतने आप्शन इससे कुछ ज्यादा ही आपको UpManch एप्प वेबसाइट पर आपको उपलब्ध मिलेगा अपमंच पर आप अपना फेसबुक जैसा सोशल अकाउंट बना सकते है अकाउंट बनाना या 

इसको उपयोग करने में कोई पैसा नहीं लगेगा फेसबुक जैसा ही इस पर भी आप मुफ्त में उपयोग कर सकते है इसके माध्यम से आप अपने परिवार रिश्तेदार सम्बन्धी के साथ जुड़ सकते है इस में आप अभी इसके मेसेंजर के माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ लाइव चैट के साथ वौइस् कॉल भी कर सकते है 

विडियो कॉल का मेनू अभी नहीं आया है लेकिन बहुत जल्द इसके नए अपडेट में आपको विडियो कॉल का भी आप्शन मिल जाएगा अपमंच सिर्फ इंडिया में भी नहीं बल्कि किसी भी देश के लोग इसका उपयोग कर सकते है 

आने वाला समय में ये फेसबुक से भी बढ़ा प्लेटफार्म बनने वाला है ये India's 1st Global Social एप्प है...

UpManch कब और किसने बनाया

#Upmanch को इंडिया के ही खोजकर्ता एक नौजवान लड़का Indian It Professional S. Kumar ने बनाया इसको बनाने में पुरे 8 महीने का समय लगा इस एप्प वेबसाइट को सितम्बर 2019 में बनाया गया है 

पूरी कठिन मेहनत के बाद इसका एप्प वेबसाइट दोनों एक साथ बन कर तैयार हुआ हालाँकि अभी भी इस पर हर दिन कुछ नया अपडेट मिल रहा है ये वेबसाइट पंचकूला हरयाणा इंडिया के अन्दर बनाया गया...

UpManch पर नया अकाउंट कैसे बनाए

अपमंच पर नया अकाउंट बनाने के लिए आप इसका एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या इसकी वेबसाइट से भी आप मैनेज कर सकते है इसकी वेबसाइट पर आने के बाद आप लॉग इन पेज पर क्लिक करे अब इसमें सबसे निचे Create New Account पर क्लिक करे अब इसके बाद आपके सामने 

एक नया पेज आएगा इसमें आप अपना User नाम दे इसके बाद आप अपना Email Account या मोबाइल नम्बर डाले फिर अपना अपमंच के लिए एक पासवर्ड का चुनाव करे इसके बाद अब इमेज टेक्स्ट को वेरीफाई करे फिर सबमिट पर क्लिक करे आपका अकाउंट बन गया इसमें आप अपने मनपसंद 

यूजर नाम चुन सकते है काफी हद तक आपका पसंद का नाम मिल रहा है अकाउंट बनाने के बाद अब आपको अपने प्रोफाइल की सेटिंग करना है अब आप अपने अकाउंट के प्रोफाइल पर क्लिक करे इस नए पेज के सभी आप्शन को आप अपने हिसाब से सेट करते जाए...

अपमंच पर फैन पेज कैसे बनाए

फैन पेज आप फेसबुक में जैसे बनाते है वैसे यहाँ भी आपको बनाने को मिल रहा है फैन पेज बनाने के लिए आप अपने अपमंच के पेज मेनू पर क्लिक करे अब Create Page पर क्लिक करे इसके बाद अपना पेज का नाम दे फिर पेज का User सेलेक्ट करे इसके बाद Category चुने फिर About में अपने 

पेज से सम्बंधित कुछ लिखे इसके बाद पेज का कवर इमेज और प्रोफाइल इमेज का चुनाव करे इसके बाद सेव करे अब Setting पेज पर क्लिक करे इसके बाद अपने पेज का सभी सेटिंग का अपने हिसाब से सबमिट करे बस पेज बन गया...

UpManch पर नया ग्रुप कैसे बनाए

ग्रुप बनाने के लिए अपने अपमंच अकाउंट से लॉग इन करे अब Group Menu पर क्लिक करे फिर नए पेज में Group नाम दे अब Group Category चुने फिर Group User चुने इसके बाद Group Discription और ग्रुप About दे इसके बाद ग्रुप का आइकॉन कवर फोटो प्रोफाइल फोटो अपडेट करे 

इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे अब आपका ग्रुप बन कर तैयार है ग्रुप में आप अपने दोस्तों को Invite कर के जुड़े साथ ही अपने दोस्तों को Add मेनू से ऐड भी करते जाए हर दिन कुछ नया अपडेट दे ताकि आपके ग्रुप के मेम्बर एक्टिव रहे ग्रुप में...

अपमंच को कैसे चलाए पोस्ट कैसे अपडेट करे 

दोस्तों नए पोस्ट अपने अपमंच अकाउंट पर या पेज या ग्रुप पर अपडेट के लिए आपको अपने अकाउंट से लॉग इन करे इसके बाद +Update बॉक्स पर क्लिक करे इसके बाद आप अपना जो भी पोस्ट है वो लिखे या 

इमेज वगेरा भी अपलोड कर सकते है इमेज मेनू से इसके बाद आप किसी को टैग या मेंशन के लिए @ या # टैग का उपयोग कर सकते है इधर आपको बहुत सारे मेनू मिल रहा है आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते है काफी फीचर ऐड है...

अपमंच आने वाले समय में काफी पोपुलर होने वाला है इंडिया के अन्दर बाकी सभी देशो से ज्यादा यूजर ऑनलाइन सोशल साइट्स पर एक्टिव मिल रहे है सर्वे के अनुसार 

निष्कर्ष : अपमंच अभी इस पोस्ट के बाद आप सभी का एक अकाउंट और एक पेज ग्रुप जरुर बन चूका है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर करे...