एटीएम लगवाने के लिए अप्लाई कैसे करे

एटीएम लगवाने के लिए अप्लाई कैसे करे

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में आज की इस डिजिटल ज़माने में ऑनलाइन सभी काम के लोग अधीन हो चुके है सभी के पास समय का बहुत कमी चल रहा है 

इस समय से बचने के लिए लोग सबसे आसान काम को बनाना चाहते है पैसा की लेन देन भी डिजिटल रूप से कर रहे है इससे समय और पैसा दोनों का बचत हो रहा है पहले के समय में पैसा अपने 

अकाउंट से निकलने के लिए बैंक में आपको लम्बी कतार का सामना करना पड़ता था लम्बे समय पार करने के बाद भी कई बार पैसा प्राप्त नहीं होता था कारन बैंक का सर्वर डाउन होना या बैंक की 

लिंक फेल होना इससे लोगो को काफी समस्या हो रहा था लेकिन इस डिजिटल ज़माने के कारन अब आपको लम्बे लाइन में लगाना नहीं पड़ेगा आपको अब एक मिनट में अपने किसी भी नजदीकी एटीएम पर 

जा कर अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकल सकते है दोस्तों अभी एटीएम बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है एटीएम की अधिक संख्या में लगाया जा रहा है अगर आपको अपने खाली घर या 

दुकान में चाहते है एटीएम लगवाना तो आप लगवा कर अच्छे पैसे कमाई कर सकते है तो आइये सिख लेते है एटीएम कैसे लगवाए...

एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे

दोस्तों एटीएम लगाने के लिए अभी बहुत सारे कंपनी है लेकिन आपको बहुत ऐसे एटीएम के नाम पर लुटने वाले कंपनी है जो आपके साथ फ्रॉड कर रही है आपको ऐसे कंपनी से सावधान रहना है 

एटीएम लगवाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है जिसके लिए आप Tata Indicash Muthoot India1 ये तीन कंपनी है अभी सबसे अच्छी एटीएम लगाने वाली आप यहाँ पर जा कर अपने 

एटीएम के लिए अप्लाई करना है ये वेबसाइट 100% सुरक्षित है आपको एक पैसा भी नहीं देना है पूरी तरह से फ्री में एटीएम लगेगा इसके लिए आपको इनकी वेबसाइट पर आने के बाद ATM Install पर 

क्लिक करना है नए पेज में आपको अपनी ज़मीन का पूरा अद्द्रेस देना है इसके बाद आप अपना इमेल अकाउंट और मोबाइल नम्बर जरुर दे इसके बाद आप सबमिट करे आपको तीनो वेबसाइट पर 

इस फॉर्म को सबमिट करना है आपका फायदा ये होगा की जिसके पास सबसे पहले आएगा वो आपसे संपर्क कर के एटीएम लगा देंगे...

एटीएम लगवाने के नाम पर हो रहा है फ्रॉड?

अभी एटीएम लगाने वाले बहुत ऐसे फ्रॉड कंपनी है जो आपसे पैसा की मांग करती है जबकि सच तो ये है एटीएम लगवाने के लिए एक पैसा भी आपको देना नहीं पड़ता आपके पास बहुत ऐसे कंपनी से कॉल या 

मेसेज आ जाता है लेकिन आपको ऐसे लोगो से सावधान रहना है आपको इनकी कॉल और बातो पर ध्यान नहीं देना है आपको अपनी किसी भी निजी जानकारी इनके साथ शेयर नहीं करना है 

ये आपको काफी हानी पंहुचा सकते है बहुत ऐसे कॉल आएगा नए नए तरीके से आपको लुभाने के लिए लेकिन आपको बिलकुल ध्यान नहीं देना है फ्रॉड से बच कर रहे...

एटीएम लगवाने के लिए क्या क्या चाहिए

एटीएम लगवाने के लिए आपके पास पक्के का घर होना चाहिए जिसमे पूरी तरह से प्लास्टर और बिजली की सुविधा हो 80-100 फुट की ज़मीन होना चाहिए हर दिन कम से कम 100 बन्दे पैसे निकल सके 

ऐसा जगह होना चाहिए यहाँ 24 घंटे बिजली की सुविधा देना होगा हालाँकि कंपनी आपको इसके पैसे देगी एटीएम की जगह में कंरित का छत होना चाहिए रूप में सेटर लगा होना चाहिए दुसरे एटीएम से 100 

मीटर की दुरी पर होना चाहिए अपने ज़मीन के रूम की हर तरफ से विडियो बना कर भेजना होगा ग्रामीण छेत्र में अभी 5 हजार से लेकर 8 हजार तक का महिना मिल रहा है शहरी छेत्र में 10 हजार से 15 हजार तक का किराया मिल रहा है...

दोस्तों इस पोस्ट में बताये गए विधि को मैंने खुद से दुहराया है और आज मेरे ज़मीन पर टाटा इन्दिकैश का एटीएम लगा है हमेसा अपडेट होता रहता है नियम इनका आप ध्यान रखे

निष्कर्ष : अब आप अपने ज़मीन पर एटीएम लगा सकते है आपका एक पैसा भी नहीं लगेगा पैसे वाले लोगो से सावधान रहे आपके साथ धोखा हो सकता है उम्मीद है आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर करे...