Online Train Inquiry Kaise Kare

Online Train Inquiry Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में दोस्तों इस डिजिटल ज़माने में घर बैठे ऑनलाइन स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से सभी लोग अब अपना कोई भी काम को सम्भव और सरल तरीके से मैनेज कर रहे है जीवन में आपने कभी ना कभी लम्बे सफ़र या नजदीकी सफ़र के लिए ट्रेन से 

सफ़र किए होंगे और ट्रेन का सफ़र करने के लिए आपको अब ट्रेन का समय सारणी लाइव देखना हो जानकारी लेना हो तो किसी से पूछने के जरुरत ना पड़े और ना ही आपको स्टेशन जाने की जरुरत पड़े 

घर बैठे अब आप अपने स्मार्ट फ़ोन के सहायता से ले सकते है तो आइये आज की इस पोस्ट में हम आपको लाइव ट्रेन की इन्क्वायरी करने का तरीका बताते है साथ ही आप अपने ट्रेन की टिकट की Pnr Status कैसे देखे ये सारी जानकरी इस पोस्ट में सिख लेते है....




Online Train Inquiry Karne Ka Tarika

ट्रेन की लाइव इन्क्वायरी या पुराने किसी और दिन की ट्रेन की जानकारी के लिए हम अब ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन की मोबाइल एप्प या वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है बहुत सारे मोबाइल एप्प और ऑनलाइन वेबसाइट है जिसके सहायता से आप बिलकुल आसान तरीका से जानकारी ले सकते है 

मोबाइल एप्प भारतीय रेल की द्वारा भी बनाई गई है मोबाइल एप्प बहुत सारे भारतीय रेल के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन इन में से सही जानकारी बस कुछ ही एप्प के माध्यम से मिलती है बाकी 

सभी एप्प अपना फायदा के लिए लाइव है तो आइये कुछ मोबाइल एप्प जो भारतीय रेल के द्वारा बनाया गया है उसकी जानकारी आप लोगो के साथ साझा करते है...

#Indian Railway & IRCTC Info App : ये मोबाइल एप्प रेल के द्वारा ही लाइव किया गया है गूगल प्ले स्टोर पर आप इसे आसानी से इनस्टॉल कर सकते है इसमें आपको अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं डायरेक्ट वर्क करता है इसमें आप ट्रेन का ट्रेन की सभी एक्टिविटी सीट की उपलब्धता 

ट्रेन की बोगी की जाँच लाइव ट्रेन स्टेटस साथ ही ट्रेन में जहा आप सफ़र कर रहे उसी ट्रेन में इसी एप्प के माध्यम से खाने और फल का ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते है लाइव स्टेशन का जानकारी भी ले सकते है अपने सीट का लाइव मैप पर देख भी सकते है अपने बुक किए गए ट्रेन की टिकट को 

ऑनलाइन बुक या बुक किए गए टिकट को कैंसिल भी कर सकते है अपने आपने वाले ट्रिप का इवेंट भी ऐड कर सकते है इसके साथ और भी बहुत कुछ आप्शन देखने को मिल जाता है ये एप्प पूरी तरह से सुरक्षित है..

Where Is My Train : दोस्तों ये रेल की सबसे बेहतरीन मोबाइल एप्प है इस एप्प को भारतीय रेल के द्वारा लंच किया गया है इसमें आपको किसी भी तरह का कोई विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा इस एप्प को आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी एक्सेस कर सकते है आप जब अपने किसी ट्रेन के अन्दर 

सफ़र कर रहे होंगे तब उस वक़्त आपको ट्रेन की जीपीएस की मदद से आप उस ट्रेन की गतिविधि की स्टेटस लाइव देख सकते है इस एप्प में आप सबसे पहले किसी भी ट्रेन की लाइव मैप देख सकते है ट्रेन में सीट की उपलब्ध देख सकते है किराया का जाँच कर सकते है अभी ट्रेन कहा है अब आपके 

स्टेशन पर पहुचेगा उस सभी गतिविधि को देख सकते है Spot - इस आप्शन से आप किसी भी ट्रेन की लाइव स्तिथि को देख सकते है Pnr - इस मेनू से आप अपने ट्रेन टिकट की स्टेटस की जाँच कर सकते है 

Seat - इस आप्शन से आप ट्रेन में कितने सीट उपलब्ध है उसकी जाँच कर सकते है ये एप्प आपको 100% सभी जानकारी सत्य रूप से दर्शाती है इसमें आप इसके द्वारा बताई गई सभी जानकारी को सत्य रूप से सवीकार कर सकते है ये एप्प सबसे फ़ास्ट और सबसे अच्छी है....

PNR Status Check Kaise Kare

जब हम किसी भी ट्रेन से कही सफ़र करने के लिए पहले से ऑनलाइन या स्टेशन से जा कर कोई ट्रेन टिकट बुक करते है तो हमें उस वक़्त कन्फर्म टिकट नहीं मिलता बाद में जिस दिन ट्रेन चलता है उस सफ़र के दिन सफ़र से 12 घंटे पहले ट्रेन का चाट प्रीपेड लगता है उस वक़्त हमें अपना टिकट का PNR की 

जाँच करनी होती है कन्फर्म हुआ की रद्द हुआ हमारा टिकट किसी भी ट्रेन की टिकट का PNR Status के जानकारी के लिए हमें भारतीय रेल की वेबसाइट Indianrail.gov.in इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी PNR Status को बॉक्स में डाल कर सबमिट करते ही हमारे टिकट की सारी जानकारी 

हमारे सामने प्रदर्शित हो जाएगा दोस्तों अगर आपको वेबसाइट से जाँच करने में समस्या हो रही है तो आप ऊपर बताये गए दोनों मोबाइल एप्प के माध्यम से भी आप PNR मेनू पर क्लिक कर के अपने ट्रेन की जाँच कर सकते है....

भारतीय रेल की ऑफिसियल मोबाइल एप्प और वेबसाइट यही दो है इसके आलावा और भी बहुत फेक और फर्जी वेब पड़ा है गूगल पर आपको ऐसे वेब से दूर रहना है

निष्कर्ष  : दोस्तों अब आप बताये गए सभी स्टेप को फॉलो कर के ऑनलाइन घर बैठे ट्रेन की इन्क्वायरी कर सकते है उम्मीद है आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ भी इसे शेयर जरुर करे....