Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare

Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में दोस्तों इस डिजिटल ज़माने में हर काम इन्टरनेट के माध्यम से सरल और आसान हो रहा है पहले के समय में अपने बैंक अकाउंट के पैसे की जानकारी के लिए हमें अपने बैंक के शाखा जाना होता था उसके बाद घंटो लम्बे कतार में खड़े होने के बाद

अपना नम्बर आता था उसके बाद हमें मालूम होता हमारे बैंक बैलेंस कितना है किस श्रोत से आया कभी कभी बैंक के सर्वर डाउन होने के वजह से तो काफी परेशानी होता था बैलेंस जानने में आज की इस पोस्ट हम आपको दो तरीके से बताएँगे बैंक बैलेंस जाँच करना 1st बैंक कस्टमर केयर में कॉल कर के  

2nd बैंक की मोबाइल एप्प के माध्यम से तो आइये अब आपको इसी परेशानी का समाधान इस पोस्ट में आप लोगो के साथ साझा करेंगे की आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से अपने बैंक बैलेंस की पूरी जानकारी कैसे ले सकते है....




Bank Customer Care Se Account Balance Kaise Jaane

दोस्तों बैंक बैलेंस की जाँच करने के लिए सबसे आसान तरीका है कस्टमर केयर में फ़ोन कॉल करे आपका जो भी बैंक है आप उस बैंक की कस्टमर केयर नम्बर आपको आपके बैंक की पासबुक पर मिलेगा आप उस नम्बर पर अपने बैंक में रजिस्टर नम्बर से कॉल करे ये कॉल टोल फ्री होता है कॉल करने पर आपसे 

आपका बैंक का अकाउंट होल्डर का नाम बैंक अकाउंट नम्बर आपका नाम आपका जन्म तिथि आपका पता आपका बैंक का ब्रांच ये सारी जानकारी आपको सही सही देना होगा वेरीफाई कम्प्लीट के बाद आपके अकाउंट की पैसे की जानकारी मिल जाएगी तो है ना आसान तरीका बैंक बैलेंस जाँच करने का....

Mobile App Se Bank Balance Check Kaise Kare

मोबाइल एप्प अभी के समय में सबसे आसान तरीका है एप्प के माध्यम से बहुत सारे काम बहुत ही आसान हो चूका है अपने बैंक अकाउंट की पैसे की जाँच करने के लिए आपको आपका जिस भी बैंक का अकाउंट है उस बैंक का पासबुक एप्प गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे अब इसको ओपन करे पहली बार है 

तो आपको अपना बैंक अकाउंट का अकाउंट का CIF नम्बर डालना होगा ये CIF नम्बर आपको आपके पासबुक पर मिलेगा अगर नहीं है तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर से कॉल पे बात करे या अपने बैंक शाखा से भी ले सकते है अब पासबुक एप्प में अकाउंट क्रिएट करे अकाउंट क्रिएट पर क्लिक करे अब यहाँ 

आप अपना CIF नम्बर डाले इसके बाद Get Otp पर क्लिक करे अब आपके बैंक में रजिस्टर नम्बर पर Otp जाएगा उसको यहाँ पर सबमिट करे इसके बाद अब नए पेज में अपने बैंक पासबुक मैनेज करने के लिए Mpin बनाए इसको आप कही लिख ले यादगार के तौर पर आगे से जब भी आप अपने 

पासबुक एप्प को ओपन किजिएगा तब आपसे Mpin इंटर करने को बोला जाएगा अब आप अपने मोबाइल बैंकिंग के पेज में इंटर कर चुके है इसमें आपका अकाउंट की सभी जानकारी दिखाया जाएगा अब आप 

इसमें से अपने बैंक का बैलेंस देख सकते है ध्यान रखे इसमें सिर्फ आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है और अपने बैंक की अकाउंट का स्टेटस भी बैलेंस ऑनलाइन इस एप्प के माध्यम से ट्रान्सफर नहीं कर सकते और ना ही कुछ बदलाव भी कर सकते अपने बैंक अकाउंट के अन्दर....

बैंक बैलेंस जाँच करने के लिए सबसे आसान और सबसे सुरक्षित तरीका है इसमें सिर्फ आप अपने अकाउंट का जानकारी ले सकते है किसी और अकाउंट का जानकरी नहीं ले सकते

निष्कर्ष  : अब आपको बैंक की लम्बी कतार से आज़ादी मिलेगा और आगे से अपना बैंक का बैलेंस चेक करने में परेशानी नहीं होगा उम्मीद है आपको आज की ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर करे...