Godaddy Account Ko Secure Kaise Kare

Godaddy Account Ko Secure Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में दोस्तों नए ब्लॉग बनाने या किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले हमें डोमेन खरीद करना होता है डोमेन के साथ वेब होस्टिंग भी खरीद करना होता है इसके लिए आपको सबसे भरोसनिए 

डोमेन होस्टिंग कंपनी से खरीद करनी होती है जो आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रख सके और आपका वेबसाइट का डाटा भी सुरक्षित रह सके हैकर की नजर ना पड़े वैसे कई बार देखा गया है हम कितना भी सिक्यूरिटी अपने वेबसाइट पर लगा ले लेकिन जब भी हमारी वेबसाइट पर 

ट्रैफिक आना शुरू होता है वेबसाइट से कमाई शुरू होता है उस वक़्त हमारी साईट में कुछ समस्या होना शुरू हो जाता है समस्या के तौर पर हमारी वेबसाइट में वायरस पाया जाता है और ये वायरस हमारी वेब होस्टिंग कम्पनी अटैच करती है जब भी हम सस्ते के चक्कर में पड़ कर सस्ता कोई भी 

लोकल होस्टिंग खरीद करते है उस वक़्त हमारी वेबसाइट पर शुरुवाती में सही चलता है बाद में ये सारी समस्या होना शुरू होता है इसलिए आप जब भी वेबसाइट शुरुवाती करे किसी भी भरोसनिए कंपनी से 

डोमेन होस्टिंग का खरीद करे डोमेन के लिए सबसे अच्छी कम्पनी Godaddy है लेकिन अभी इस समय कुछ लोगो का कहना है Godaddy का अकाउंट हैक हो रहा है तो आइये इस समस्या की पूरी कहानी जानते है और इससे कैसे बचे उसका तरीका भी जानते है...


Godaddy Domain & Hosting Account Surakshit Kaise Kare

दोस्तों जब भी कोई भी इंसान तब तक सतर्क नहीं होता जब तक उसे कही ठोकर ना लग जाए किसी मुसीबत के दौर से ना गुजरना पड़े अभी के समय में हैकर आपकी अकाउंट को हैक आपकी आसान से पासवर्ड के कारन से 

आपकी अकाउंट को हैक करते है आप जब भी कोई भी प्रोडक्ट किसी भी कम्पनी से खरीद करते है ऑनलाइन तो आप उसमे आसान से पासवर्ड जैसे अपना नाम अपने पिता का नाम अपना जन्म तिथि स्कूल का नाम इत्यादि इतना आसान है 

आपका पासवर्ड इस कारन से आपका अकाउंट हैक हो रहा है तो इससे बचने के लिए जैसे मान लिजिय मेरा डोमेन अभी Godaddy कम्पनी का है अब इसमें मैंने पासवर्ड अपना मोबाइल नम्बर रख लिया इसको अब सिक्योर बनाने के लिए 

हमारी कम्पनी कुछ आप्शन सिक्यूरिटी के तौर पर दे रही है जिसके बारे में पता सभी को ना होता इसको एक्टिव करने के लिए आपको अपने Godaddy की अकाउंट में लॉग इन करे अब आप My Product पर क्लिक करे 

अब आपके सामने Account Setting का आप्शन दिखाई देगा इसमें आप क्लिक करे अब नए पेज में आपको सबसे पहले अपना पासवर्ड स्ट्रोंग करना है पासवर्ड के लिए पासवर्ड पर क्लिक करे और F@5M^%? कुछ इस तरह का पासवर्ड बनाए 

Godaddy Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Kare

अब 2 Step Verification को Onn करे Add Verification पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज दिखाई देगा इसमें आपको Sms Text का चुनाव करे फिर Every Login को एक्टिव करे अब Next पर क्लिक करे 

अब अपना मोबाइल नम्बर बॉक्स में डाले जिस पर आप हर बार OTP ले सकते है लॉग इन के समय इस OTP को डालने के बाद ही आपका अकाउंट लॉग इन होगा अब कोई हैकर का बाप भी आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता....

आप अपने किसी भी अकाउंट हो सभी में 2 Step Verification को एक्टिव कर के रखे आपका अकाउंट हमेसा के लिए सुरक्षित रहेगा कोई कोई गलत उपयोग ना हो सकता

निष्कर्ष  : अब आज की इस बताए गए सेटिंग के बाद आपका कोई भी अकाउंट का गलत उपयोग नहीं होगा और हमेसा आपका वेबसाइट सुरक्षित रहेगा उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आया होगा तो आगे भी शेयर जरुर करे....