Godaddy Domain Ko Another Godaddy Account Par Transfer Kaise Kare

Domain Transfer Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में दोस्तों ब्लॉग बनाने या किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक डोमेन नाम की खरीद करनी होती है डोमेन नाम खरीद करने के बाद ही दूसरा कोई काम हो पता है डोमेन नाम खरीद करने के लिए हमें सबसे पहले अपने 

वेबसाइट के अनुसार जैसा वर्क करना होता है उसी अनुसार हमें डोमेन खरीद करनी होती है डोमेन खरीद करते वक़्त सही इमेल अकाउंट का उपयोग करना होता है अगर कोई गलत इमेल का उपयोग किए तो डोमेन ख़तम हो सकता है दोस्तों अभी के समय में हम नए डोमेन के लिए सबसे पहले ऑफर में लेने की 

सोच रखते है ऑफर में डोमेन खरीद करने के लिए हमें जब भी डोमेन खरीद करना होता है उस वक़्त नए अकाउंट बनाना होगा तभी ऑफर मिलेगा ऑफर सिर्फ नए ग्राहक के लिए होता है यानी सिर्फ 

नए अकाउंट के लिए इसलिए हमें हर बार जब भी डोमेन खरीद करना होता है उस वक़्त हमें नया अकाउंट बनाना पड़ता है अब डोमेन तो खरीद लिए अब चाहते है की हम अपने सभी डोमेन को एक ही डोमेन 

अकाउंट में रखे इसके लिए अब हमें सभी बाकी के अलग अलग अकाउंट वाले डोमेन को एक ही अकाउंट में ट्रान्सफर करना होगा ये फ्री है आपको पैसे देने की जरुरत ना है तो आइये सिख लेते है की डोमेन को किसी और डोमेन अकाउंट में ट्रान्सफर कैसे करे.....




Godaddy Domain Ko Dusre Godaddy Account Par Transfer Kaise Kare

दोस्तों डोमेन ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले आप अपने Godaddy के उस नए अकाउंट पर लॉग इन कीजिय अब आप My Product पर क्लिक करे अब आपके सामने आपका डोमेन लिस्ट दिखाई देगा इसमें से आप उस डोमेन को सेलेक्ट करे जिसको आप ट्रान्सफर करना चाहते है अब डोमेन के आगे 

Manage पर क्लिक करे अब नए पेज में सबसे निचे Additional Setting में आपको Domain Lock को Off करे अब इसके बाद Additional Setting में ही Transfer Domain To Another Godaddy Account पर क्लिक करे अब नए पेज में आपके सामने एक नया फॉर्म दिखाई देगा : 

Owner Email Address : इसमें आपको अपनी पुरानी Godady अकाउंट का इमेल डालना है जिस अकाउंट पर आप इस डोमेन को ट्रान्सफर करना चाहते है
Re-Enter Email Address : इसमें आपको अपनी उसी इमेल को दुबारा डालना है जो आपने पहले बॉक्स में डाला है 

Customer : इसमें आपको अपनी पुरानी अकाउंट का कस्टमर नम्बर डालना है (कस्टमर नम्बर आपको अपनी अकाउंट के My Product पेज पर मिलेगा)

Do You Want Copy Current Domain Information : इसमें आप अगर अपनी इस डोमेन अकाउंट पर जो एड्रेस Namesarver है उन सब को ले कर जाना चाहते है तो Yes का चुनाव करे नहीं के लिए No पर क्लिक करे 

अब इसके बाद आपका डोमेन ट्रान्सफर का प्रोसेस शुरू हो चूका है अब आप अपनी उस पुरानी Godaddy अकाउंट लॉग इन कीजिय जिसमे आप अपनी डोमेन को ट्रान्सफर किये है उसमे अब लॉग इन के बाद My Product पर क्लिक करे इसके बाद Domain मेनू में Manage All पर क्लिक करे 

इसके बाद सबसे ऊपर मेनू में Domains का आप्शन दिखाई दे रहा है इसपर क्लिक करे अब इसमें आपको बहुत सारा आप्शन मिलेगा आपको Pending Account Changes पर क्लिक करना है इसके बाद अब आपको Domain Name मेनू पर आपका डोमेन दिखाई देगा जीतन भी आपने 

डोमेन ट्रान्सफर पर किए है अब इसमें आपको अपनी उस डोमेन को सेलेक्ट करना है जिसको आप इस अकाउंट में ऐड करना चाहते है डोमेन सेलेक्ट करने के बाद आप Accept Transfer पर क्लिक करे अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आपको अपनी डोमेन का पूरा एड्रेस डालना है 

इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करे डोमेन ट्रान्सफर का प्रोसेस पूरा हो चूका है अब आपको कुछ घंटे तक इंतजार करना है बस अब आपका डोमेन आपके पुराने अकाउंट में दिखाई देगा नए अकाउंट से हट जाएगा कभी काभी आपको डोमेन ट्रान्सफर करने के बाद मेल भी आता है जहा पर 

आपको Accept Domain का आप्शन मिलता है मेल पर उस पर क्लिक कर के आप डोमेन ट्रान्सफर के लिए परमिसन देना होता है उसके बाद ही आपके अकाउंट में डोमेन दिखाई देता है इस बात का ध्यान जरुर रखे...

डोमेन ट्रान्सफर आप किसी भी कम्पनी का डोमेन किसी भी कम्पनी में कर सकते है एक ही कम्पनी में डोमेन को ट्रान्सफर करने में पैसा नहीं लगता दुसरे कंपनी में ट्रान्सफर का पैसा लगता है ट्रान्सफर करने में कोई समस्या हो रही तो आप अपने डोमेन कस्टमर केयर से बात कर सकते है वो लोग आपकी पूरी सहायता कर देंगे

निष्कर्ष : दोस्तों अब आप बताये गए सभी स्टेप को दुहरा कर अपनी डोमेन को किसी और अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है इसमें आपको पैसा नहीं लगेगा उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर जरुर करे.....