Blog Se Paisa Kaise Kamaye

Blog Se Paisa Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में ऑनलाइन ब्लॉग वेबसाइट से पैसा कमाने के जरिया खोज रहे है लेकिन अभी तक आपको नहीं मिला सही राह तो इस पोस्ट में हम आपको 
बताने वाले है इस पोस्ट के माध्यम से आपको ब्लॉग से पैसा कमाने का 

सभी सीक्रेट राज और तरीका मिलेगा साथ ही अपनी कमाई का सभी जरिया भी आप लोगो के साथ शेयर करूँगा तो आइये देख और सिख लेते है ऑनलाइन अपने ब्लॉग वेबसाइट से पैसा कैसे कमाते है...


Blog Website Kya Hota Hai

हम ऑनलाइन कोई भी जानकरी पढ़ते है किसी भी वेबसाइट पर जा कर उस लेख यानी पोस्ट को ब्लॉग बोलते है ब्लॉग लिखने के लिए लोग बहुत सारे प्लेटफार्म का उपयोग करते है ऑनलाइन में ब्लॉग 

लिखने के लिए सबसे अधिक ब्लॉगर और वर्डप्रेस का चुनाव करते है ब्लॉगर गूगल का प्लेटफार्म है तो इसमें आपको होस्टिंग का पैसा बच जाता है लेकिन वर्डप्रेस में आपको पैसे देने होते है ब्लॉगर में लिमिट के अनुसार ही आप्शन मिलता है लेकिन वर्डप्रेस में आप अपने हिसाब के अनुसार 

सब कुछ ले सकते है जैसे आप कोई किताब पढ़ते है ठीक वैसे ही ब्लॉग भी होता है इसमें भी किताब के जैसा लिखना होता है किताब ऑफलाइन हो गया और ब्लॉग ऑनलाइन हो गया यहाँ पर आपको जो भी जानकारी है आप उसको अपने ब्लॉग के मध्यम से लिख कर लोगो के साथ साझा कर सकते है...

Blog Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए विज्ञापन और स्पोंसर का सहारा लेना होता है विज्ञापन दिखने के लिए आप Advertisment कंपनी का ऐड लगा सकते है विज्ञापन के बहुत सारे कम्पनी है आप इसमें से किसी एक का चुनाव कर सकते है जो आपको पसंद हो साथ ही किसी कंपनी का 

स्पोंसर कर के भी पैसे ले सकते है आपका ब्लॉग जितना पोपुलर होगा उसके अनुसार से आप पैसे की मांग कर सकते है इसमें आप पैसा अपने अनूसार से मांग करे सामने वाला कम्पनी जितना बोले उतना में डील कम्प्लीट ना करे आप उससे अधिक रकम की मांग करे...

Affiliate Marketing Se Paisa Kaise Kamaye

दोस्तों ये एक ऐसा नाम है जो अभी के समय में सबसे अधिक पैसा और नाम दे सकता है इसमें आपका कोई लागत नहीं है और ये तरीका सबसे सुरक्षित है इसमें आप सफल हो सकते है बहुत ही 

आसान तरीका से इसको आप अपने सभी दोस्तों परिवार के साथ शेयर कर के कमाई कर सकते है ऑनलाइन अभी के समय में सबसे अधिक लोग शॉपिंग कर रहे है इसमें जैसे मोबाइल कपडे इलेक्ट्रॉनिक 

सामान के लिए अमेज़न फ्लिप्कार्ट का डोमेन होस्टिंग के लिए डोमेन होस्टिंग सेलर का तो बस अब आपको इन सभी वेबसाइट पर जा कर अपनी अकाउंट बना लेना है फिर उसमे से अपने सभी उन दोस्तों को 

शेयर करना है जो ऑनलाइन इन में से खरीद करते है कोई भी प्रोडक्ट बस ध्यान रहे आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से खरीद होना चाहिए तभी आपको पैसा मिलेगा इसमें खरीद के कुछ प्रतिशत का 

कमिसन मिलता है होस्टिंग में तो आपको 80% तक का कमिसन मिलता है अमेज़न फ्लिप्कार्ट वाले 2% से 50% तक का कमिसन देते है ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कम्पनी है आप उन सभी को ज्वाइन जरुर करे...

Add Network Se Paisa Kaise Kamaye

अभी के समय में हजारो ऐड नेटवर्क कम्पनी है सबसे बेहतरीन आपको गूगल का ही Google Adsense है इसके अलावा आपको Medianet और भी बहुत है सबसे अधिक आपको सिर्फ ये ही दो कम्पनी पैसे पे करती है बाकी सब में थोड़ी बहुत कटौती किया जाता है 

सभी ऐड नेटवर्क की अपनी अलग अलग नियम शर्त है अगर आप इनके नियम शर्त के मुताबिक काम करते है तो आपको कभी भी निराश होने की जरुरत नहीं होगा आप निश्चिन्त रूप से 

अच्छी कमाई कर सकते है आपको सिर्फ ऐड नेटवर्क के भरोसे नहीं रहना है आप ऐड के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग और स्पोंसर भी जरुर करे इनके माध्यम से मिला जुला कर सही रकम मिलेगा आपको...

सभी ऐड नेटवर्क और एफिलिएट मार्केटिंग स्पोंसर आपको पैसे तभी पे करता है जब आपका ब्लॉग उनके प्रोफाइल के अनुसार मैच करता हो इसको आप हमेसा ध्यान रखे 

निष्कर्ष : दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने ऑनलाइन ब्लॉग से पैसे कमानें का सभी सीक्रेट जानकारी आप लोगो के साथ साझा किया है इसको एक बार जरुर फॉलो करे आपको सही दिशा मिलेगा उम्मीद है ये पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे आगे भी शेयर जरुर करे..