Blog Website Kaise Banaye

Blog Website Kaise Banaye

स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में आज की इस डिजिटल ज़माने में हर काम ऑनलाइन हो चूका है और ऑनलाइन के आने से लोगो की एक अलग ही दुनिया बन चुकी है इन्टरनेट के माध्यम से लोगो का समय भी बचत हो रहा है और लोगो के काम भी बहुत जल्दी और 

सबसे तेज सबसे पहले हो रहा है पहले किसी भी तरह के ऑफिस स्कूल के कामो के लिए घंटे और कई दिनों तक एक ही काम में रहना पड़ता था लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है हमारी सभी काम अब ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से आसान हो चूका है और सरल भी आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे भी 

कमाई कर सकते है आपके अन्दर जो भी जानकारी है आप उस जानकारी को ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया के साथ शेयर कर के कमाई कर सकते है बाहर कही जाने की कोई जरूरत ही नहीं है तो आइये आज की इस पोस्ट में हम आपको बता रहे है की आप कैसे अपने ब्लॉग बना कर अपने सभी जानकरी को ऑनलाइन शेयर कर सकते है....




Blogger Par Blog Website Kaise Banaye

मुफ्त ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगर पर जाना होगा ब्लॉगर गूगल का ही प्लेटफार्म है इसके लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन करना इसके बाद आपको अब क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा इसमें आपको सबसे पहले बॉक्स में अपने 

ब्लॉग का टाइटल डालना है इसके बाद आपको अब आपको दुसरे बॉक्स में अपने ब्लॉग का नाम यानी डोमेन नाम डालना है इसके बाद अब आपको निचे किसी एक टेम्पलेट को सेलेक्ट करना है इसके बाद अब आपको क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करना है लिजिय अब आपका ब्लॉग बन गया है इसमें अब आपको कुछ सेटिंग करना है तो आइये उस मुख्य सेटिंग को समझते है..

Blog Me Templet Kaise Add Kare

ब्लॉगर के ब्लॉग में टेम्पलेट को ऐड करने के लिए आपको ब्लॉगर अकाउंट में अपने ईमेल से लॉग इन होना है इसके बाद आपको ब्लॉगर के सेटिंग मेनू से टेम्पलेट थीम आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको आपको थीम अपलोड पर क्लिक करना है इसके बाद आप गूगल से 

ब्लॉगर टेम्पलेट डाउनलोड करे फिर आप उस तेम्प्लेट को वापस ब्लॉगर पर थीम में अपलोड करे अब आपका ब्लॉग बन कर तैयार है अब आपकी ब्लॉग के लिए लोगो और फेविकॉन अपलोड करना है इन सभी को आप खुद से मुफ्त में बिकुल आसान तरीके में खुद से ऑनलाइन बना सकते है...

Blog Me Logo Kaise Lagaye 

ब्लॉग में लोगो लगाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल से एक लोगो बनाना है लोगो बनाने के लिए आप ऑनलाइन बहुत सारे वेबसाइट है या आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑफलाइन बहुत सारे सॉफ्टवेयर या एप्प की मदद से एक अच्छा सा लोगो बना सकते है इसके  लिए आपको अपने अनुसार से 

लोगो बनाना है किसी और बन्दे का लोगो आपको कॉपी नहीं करना है उससे आपको समस्या हो सकता है गूगल के नियम को आपको एक बार जरुर पढना चाहिए अगर आप ब्लॉग में शुरुवाती कर रहे है तो लोगो बनाने के बाद आपको ब्लॉगर वेबसाइट में वापस जाना है उसके बाद आपको लेआउट आप्शन पर 

क्लिक करना है फिर लोगो आप्शन पर क्लिक कर के अपने लोगो का चुनाव करे फिर अपलोड कर के इसमें सबमिट करे लोगो लग चूका अब आपको फेविकोन के लिए वापस से लेआउट के फेविकोन पर क्लिक करे फिर अपने फेविकोन को अपलोड करे अब आपके ब्लॉग में लोगो और फेविकोन लग चूका है....

Blog Me Post Kaise Likhe

पोस्ट लिखने के लिए आपको ब्लॉगर में वापस जाए फिर पोस्ट आप्शन पर क्लिक करे अब नयी पोस्ट आप्शन पर क्लिक करे सबसे ऊपर वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल लिखे फिर लेबल में अपने पोस्ट का लेबल लिखे फिर अपने पोस्ट से सम्बंधित पोस्ट के टाइटल कीवर्ड लिखे और उसको 

कीवर्ड बॉक्स में सबमिट करे इसके बाद अपने ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित एक इमेज बना ले फिर उस इमेज थंबनेल को अपने पोस्ट पेज में कही भी अपलोड करे फिर उस पोस्ट मेनू में अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखना शुरू करे ब्लॉग पोस्ट में अपने उस पोस्ट से सम्बंधित सभी मुख्य टॉपिक को कवर करे ताकि 

आपके यूजर को आपके सभी पोस्ट की जानकारी मिल जाए और अच्छे से पढ़ सके पोस्ट उसे पसंद आएगा तो वो आपके साथ पुनः जुड़ेगा और आपके ब्लॉग को अधिक से अधिक शेयर भी करेगा इससे आपका ही फायदा है इसलिए आप जो भी पोस्ट लिख रहे है उस पोस्ट को सही से और सुध लिखे ताकि आपके दोस्तों और आपके विजिटर पसंद करे.....

ब्लॉग से आप बिना किसी लागत के महीने का कम से कम 10 हजार से 1 लाख से ऊपर भी हर महीने का कमाई कर सकते है अगर सही तरीके से काम करे तो

निष्कर्ष  : नए ब्लॉग कैसे बनाना है और आगे क्या क्या सेटिंग है वो सभी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर किया और आपके साथ साझा किया उम्मीद है पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिली है पोस्ट पसंद आया तो कृपया इसे आगे अपने सभी दोस्तों में शेयर जरुर करे....