Best Mobile Screen Recorder

Best Mobile Screen Recorder

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में दोस्तों आज की इस समय में हम जब भी कोई फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करते है या कोई नयी जानकारी किसी के द्वारा प्राप्त करते है तो उस वक़्त हमें उस समय हमारे मोबाइल फ़ोन पर जो इमेज या पेज का बदलाव हर बार हो रहा है 

उसको चाहते है की सेव कर के रखे अपने डिवाइस के अन्दर उसके लिए अब आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर जो भी चल रहा है उसको अब आप रिकॉर्ड कर सकते है विडियो के रूप में अब ये सम्भव है 

इसके लिए बहुत सारे मोबाइल एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन उसमे से बहुत सारे एप्प है जिसमे आप स्क्रीन विडियो मोबाइल से रिकॉर्ड तो कर लेते है लेकिन उसमे विडियो पर उस मोबाइल एप्प का नाम दिखाई देता है वाटरमार्क दिखता है विडियो के साथ में जिससे विडियो की क्वालिटी ख़राब हो जाती है और 

सही नहीं दीखता तो आइये आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड एप्प के बारे में जानकारी देंगे जिसके मदद से आप बिना किसी वॉटरमार्क के अपनी किसी भी और कितना भी बड़ी विडियो को रिकॉर्ड कर सकते है.....

मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड के लिए वैसे तो बहुत सारे मोबाइल एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन AZ Screen Recorder ये एप्प सबसे अच्छी और बिना वॉटरमार्क और बिना किसी विज्ञापन के है और भी बहुत से एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध तो है लेकिन उसमे से बहुत एप्प ऐसे है जो सभी मोबाइल पर 

सपोर्ट नहीं करता और करता भी है तो विडियो की क्वालिटी सही नहीं आती विडियो की फाइल साइज़ काफी बढ़ जाती है और वॉटरमार्क एप्प का विडियो के अन्दर दिखाई देगा उन सभी समस्या से वंचित इस AZ Screen Recorder में आपको इनमे से कोई समस्या आपको नहीं मिलेगा और किसी भी तरह का 

कोई दिक्कत नहीं आएगा दोस्तों इस एप्प को मै अपने पर्सनल उपयोग में लेता है पिछले पांच साल से मै अपने विडियो को मोबाइल से रिकॉर्ड करने के लिए इसी एप्प का उपयोग करता हु और भी बहुत सारे Youtuber है जो इसी एप्प की मदद से अपनी विडियो भी रिकॉर्ड करता है ये एप्प काफी छोटी है 

1Gb RAM वाले फ़ोन में भी सपोर्ट करती है साथ ही ये एप्प में बहुत सारे फीचर भी आपको मिल जाएगा जिसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरुरत नहीं ये एप्प पूरी तरह से मुफ्त है इस एप्प को आप प्ले स्टोर से मुफ्त में इनस्टॉल कर सकते है इस एप्प से स्क्रीन विडियो रिकॉर्ड के साथ साथ अपने रिकॉर्ड 

किये गए विडियो को Youtube चैनल पर डायरेक्ट यही से अपलोड कर सकते है या उस विडियो को फेसबुक पर लाइव कर सकते है साथ ही अपने अकाउंट के विडियो के साथ या मोबाइल स्क्रीन के 

लाइव के साथ फेसबुक पर एक्टिव भी हो सकते है इसमें आपको फुल हाई क्वालिटी का विडियो बस कुछ ही MB की साइज़ में आपको मिल जाती है आपके द्वारा चुने गए सभी फॉर्मेट में ये विडियो उपलब्ध है....

Video Edit Kaise Kare

दोस्तों विडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप डायरेक्ट उस विडियो को अपलोड या किसी के साथ भी शेयर करते है तो सही क्वालिटी में दिखाई नहीं देता इसलिए आपको इस विडियो को सही क्वालिटी दिखने के लिए उस विडियो को एडिट करना होगा एडिट करने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर सकते है 

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से "YouCut"- Video Editor इस मोबाइल एप्प को आप इनस्टॉल करे फिर ओपन करे इस एप्प को आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के उपयोग करे इस एप्प में इन्टरनेट का कोई उपयोग नहीं है वैसे आप चाहे तो इन्टरनेट कनेक्शन के साथ भी कर सकते है एप्प को ओपन करने के 

बाद आपको सबसे पहले अपने उस विडियो को इस एप्प में इम्पोर्ट करे अब आप अगर एक से अधिक विडियो का क्लिप है तो सभी को एक एक कर के इम्पोर्ट करे अब आप विडियो के ऊपर या अन्दर अपने अनुसार कोई टेक्स्ट लिखना चाहे लिख सकते है विडियो को ट्रीम भी कर सकते है विडियो के साथ साथ 

अपनी आवाज़ या कोई म्यूजिक लगा सकते है विडियो के अनादर फ़िल्टर भी ऐड कर सकते है इफ़ेक्ट इससे आप विडियो में इफ़ेक्ट को बदल सकते है स्टीकर इससे आप विडियो में स्टीकर लगा सकते है स्पीड इससे आप विडियो की स्पीड को घटा या बढ़ा सकते है बैकग्राउंड इससे आप विडियो के साथ बैकग्राउंड 

मिला सकते है रिकॉर्ड आप कोई क्लिक रिकॉर्ड कर सकते है आवाज़ इससे विडियो की आवाज़ को कम या ज्यादा कर सकते है इसके साथ ही और भी बहुत सारे फीचर दिए गए है आप अपने पसंद के अनुसार सबको एक एक कर के चेक करे जो सही लगे उसका उपयोग करते जाए...

दोस्तों विडियो एडिट के लिए सबसे बेस्ट एप्प है और ये एप्प मुफ्त है साथ ही कोई भी वॉटरमार्क भी नहीं मिलेगा आपको विडियो पर किसी भी तरह का

निष्कर्ष : दोस्तों अब आपको किसी भी तरह की स्क्रीन विडियो रिकॉर्ड करने उसको एडिट करने में कोई समस्या नहीं होगा आसानी से कर सकते है इस एप्प के माध्यम से उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर करे....