Non Copyright Image Kaise Download Kare

Non Copyright Image Kaise Le

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में दोस्तों आज के समय में आप कही भी किसी भी तरह का कोई बैनर लोगो या पोस्टर बनाना चाहते है तो आप उसके लिए बहुत सारे छोटे छोटे क्लिप का इमेज की जरुरत होगी अगर आप इस क्लिप इमेज को गूगल इमेज या किसी और के इमेज से 

कॉपी करते है तो वो लोग उस बैनर पोस्टर पर क्लेम कर देते है जिसके कारन आप मुसीबत में आ सकते है इससे बचने के लिए आसान सा तरीका क्या है ये बात अक्सर इसका जो उपयोग कर रहे है उन्ही को पता है इस मुसीबत से बचने के लिए सबसे आसान तरीका है 

हमें नॉन कॉपीराइट इमेज का उपयोग करना होगा जिस पर हम किसी भी तरह का कोई बैनर या पोस्टर बना सकते है जिससे हमारे साथ कोई किसी भी तरह का कोई क्लेम नहीं करे तो आइये आज की इस पोस्ट में हम सिख लेते है नॉन कॉपीराइट इमेज को कैसे ले....




Non - Copyright Image Kaise Laaye

नॉन कॉपीराइट इमेज के लिए ऑनलाइन बहुत सारे वेबसाइट है जो आपको मुफ्त में लाखो इमेज आपके उपयोग के अनुसार उपलब्ध कराती है यहाँ से आप बिलकुल मुफ्त में अपने काम के अनुसार ले सकते है वैसे तो बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध है नॉन कॉपीराइट इमेज के लिए लेकिन मै आपको इस पोस्ट में सिर्फ 

2 वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जहा से मै अपने लिए पर्सनल उपयोग करता हु 1st : Pixabay और 2nd : Freepik ये दो वेबसाइट है जहा से आपको आपके पसंद की सभी इमेज मिल जाती है दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको कोई अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं है और ना ही आपको अपने कार्ड की 

जानकारी भी देनी पड़ेगी और बाकी के जो वेबसाइट है वह पर आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और साथ में अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी भरनी पड़ती है तभी आपको इमेज डाउनलोड करने का आप्शन मिलता है...

Pixabay Se Non-Copyright Image Kaise Le

Pixabay वेबसाइट पूरी तरह से फ्री में अपनी सेवा दे रही है और इसके इमेज पर आपको कोई भी वॉटरमार्क नहीं मिलता है और साथ ही इधर आपको पूरी हाई क्वालिटी की इमेज मिलता है इमेज को आप अपने साइज़ और फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है यहाँ पर आपको अपनी मन पसंद इमेज के लिए सबसे 

ऊपर सर्च बॉक्स में अपना इमेज का नाम लिखे अगर आपको नहीं पता की आप किस इमेज को डाउनलोड करना चाहते है तो फिर आप केटेगरी से भी चुनाव कर सकते है मान लिजिय हमें मोबाइल का इमेज डाउनलोड करना है तो हम सर्च बॉक्स में मोबाइल लिख कर लिखेंगे फिर अब मोबाइल से सम्बंधित सभी 

इमेज आपके सामने दिखाई देगा अब इसमें से हमें अपने पसंद के अनुसार इमेज को डाउनलोड करना है उस इमेज को ओपन करे अब हमारे सामने एक नया पेज आएगा इसमें हम अपने साइज़ का 

चुनाव करना है जिस साइज़ में इमेज चाहिए अब डाउनलोड बटम पर क्लिक करेंगे अब कुछ ही पल में इमेज डाउनलोड हो चूका है इस इमेज को अब आप जहा चाहे उधर बिना किसी डर के उपयोग कर सकते है...

Freepik Se Non Copyright Image Kaise Le

Freepik नॉन कॉपीराइट इमेज के लिए एक प्रोफेसनल वेबसाइट बन चूका है दोस्तों इस वेबसाइट का जितनी भी तारीफ करे उतना कम है लेकिन दोस्तों इसमें आपको फ्री के साथ साथ कुछ प्रीमियम इमेज भी मिलता है लेकिन आप सबसे पहले इनके फ्री वाले प्लान से अपने पसंद का इमेज का उपयोग करे इसमें 

आपको लाखो की संख्या में मुफ्त में इमेज मिल जाएगा इमेज के साथ साथ इसमें नॉन कॉपीराइट विडियो भी मिल जाती है इसमें आपको कोई वॉटरमार्क नहीं मिलेगा आप इसमें भी पिक्साबय के जैसे ही इमेज और विडियो को डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते है...

ये दोनों वेबसाइट पर आपको फ्री इमेज के साथ साथ विडियो भी मिल जाता है जिसका उपयोग आप अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए कर सकते है हाई क्वालिटी के साथ

निष्कर्ष  : अब आपको आज की इस पोस्ट के बाद किसी भी तरह की इमेज पर कोई कॉपीराइट का खतरा नहीं आएगा उम्मीद है आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर करे...