जिओ से डाटा लोन कैसे ले | Emergency DATA Loan In Jio

 

jio data loan

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज की इस नयी पोस्ट में दोस्तों आज की इस समय में जिओ के इन्टरनेट यूजर सबसे अधिक बन चुके है इस समय जिओ के सबसे अधिक उपयोगकर्ता है आज की इस समय में 

सबसे बढ़िया और सबसे तेज जिओ का नेटवर्क बन चूका है दोस्तों इस जिओ के उपयोग इन्टरनेट और HD विडियो कालिंग और फ़ोन कॉल के लिए सबसे बेस्ट है तो दोस्तों अगर आप इन्टरनेट उसे करते टाइम 

आपका इन्टरनेट डाटा ख़तम हो जाए रात्रि के समय और आपको कोई जरुरी काम करना हो तो आप कैसे करेंगे आइये इस पोस्ट में हम आपको बताते है आपका डाटा खत्म होने के बाद आप अपने फ़ोन में जिओ के तरफ से इमरजेंसी डाटा लोन मुफ्त में लेने का तरीका?


Jio Emergency Data Loan Kya Hai

दोस्तों जिओ डाटा लोन की सुविधा सबसे अच्छी तरीका है अगर आपका इन्टरनेट का डाटा प्लान का डाटा कभी भी ख़तम हो जाए तो आप उस वक़्त इमरजेंसी में जिओ की तरफ से मुफ्त में मिलने वाली सेवा 

जिओ डाटा लोन ले सकते है ये सेवा लेने के लिए आपको पैसे बाद में देने होंगे ये सेवा सभी जिओ के नंबर पर उपलब्ध है...

जिओ से डाटा लोन कैसे ले मुफ्त में 

दोस्तों जिओ में आपका इन्टरनेट ख़तम होने के बाद अब 5GB तक का डाटा लोन ले सकते है इसके लिए अपने My Jio App में लॉग इन कीजिये अब आपको सबसे ऊपर तीन लाइन दिखेगा उसमे क्लिक करे 

यहाँ पर आपको कुछ आप्शन देखने को मिलेगा जिसमे से आपको Emergency Data Loan पर जाना है अब आपके सामने Proced पर दबाये इसके बाद आपके सामने Get Data का आप्शन दिखाई देगा 

इसपे क्लिक करते ही आपका डाटा मिल जाएगा ध्यान दे इसमें आपको एक बार में 1Gb डाटा मिलेगा आप 5GB तक डाटा लोन ले सकते है इसके बाद आपको इन लोन लिए डाटा का पैसा क्लियर करने के बाद ही दुबारा कोई और लोन ले सकते है..

Jio Emergency Data Loan Clear Kaise Kare

जिओ एप्प में लॉग इन करे इसके बाद आपको फिर से तीन लाइन पर दबाये फिर Emergency Data Loan में जाये इधर फिर से आगे Procced करे फिर नए पेज में आपको Clear Due का आप्शन मिलेगा

इस पर दबाये इसके बाद अब आपके सामने पेमेंट पेज दिखाई देगा यहाँ पर आपको अपना कोई भी पेमेंट आप्शन का चुनाव कर के पेमेंट कर देना है 

पेमेंट कम्प्लीट होते ही यहाँ से Due का आप्शन हट जाएगा और फिर से यहाँ Get Data का आप्शन आ जाएगा आप फिर से अब डाटा लोन ले सकते है

जिओ डाटा लोन की सुविधा सभी इन्टरनेट यूजर जो जिओ के उपयोगकर्ता है उन्हें काफी फायदेमंद होने वाले है अब रात्रि के समय डाटा ख़तम होने पर परेशानी नहीं होगा


निष्कर्ष : आपने जिओ में डाटा लोन लेने और लिए हुए डाटा लोन को क्लियर करने का प्रक्रिया सिख लिए जनकारी सही मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.