नमस्कार दोस्तों स्वागत है इस नए लेख में दोस्तों आज की इस डिजिटल ऑनलाइन की दुनिया में सभी ऑनलाइन सुविधा इतनी सरल और आसान हो चूका है जिससे हमें काफी आसान होता है किसी भी काम को करना इन्टरनेट की सबसे सरल भासा 4G की छेत्र में बोले तो जिओ की नाम से जानी जाती है
जो बहुत ही कम समय में हर सिटी हर गाव हर जिले में अपनी पहचान बना चूका है इसकी सर्विस भी सभी कम्पनी से बेहतर और तेज है जैसे जैसे जिओ की उपयोगकर्ता बढ़ते गए वैसे वैसे उनका सिम भी गम हो रहा है बहुत लोगो का सिम कार्ड खो रहा है
अगर आपका जिओ का सिम खो जाता है और किसी भी आदमी को प्राप्त होता है तो वो लोग इसका गलत उपयोग भी कर सकते है जिससे आप बहुत बड़े मुसीबत में भी आ सकते है तो आइये आज की इस लेख में हम सीखते है की अगर
जिओ का सिम कार्ड भूल जाता है तो उसे आप ऑनलाइन कैसे बंद कर सकते है और फिर उसे कैसे चालू करा सकते है?
Jio Sim Card खो जाने पर Band Kaise करे
Jio सिम कार्ड अगर आपका भी भूल गया है तो अब उसे आप ऑनलाइन बंद कर सकते है बंद करने के लिए आप सबसे पहले Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए यहाँ क्लिक कर के भी जा सकते है
अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहाँ पर आपको Lost Sim Login पर क्लिक करे इसके बाद आपका जो सिम कार्ड खोया हुआ है उसका नंबर दे इसके बाद Proceed पर दबाये अब नए पेज में
आपको Select Category में से एक आप्शन का चुनाव करना होगा ध्यान रहे ये आप्शन आपके द्वारा दिए गए जानकारी को दर्शाता है आपका सत्यापन का प्रमाण है इसमें से आपको उस आप्शन का चुनाव करना है
जो की आपके पास उपलब्ध है उसी के अनुसार आपका सिम बंद होगा जैसे हम अपना उम्र का Date Of Birth का चुनाव कर रहे है जो की हमारे सिम लेते समय जिस दस्तावेज का चुनाव किया था उस पर अंकित है
इसके बाद आप Submit पर दबाये अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आपको बहुत सारा आप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको OTP भेजा जाएगा उस OTP को आपको यहाँ डालना होगा
यहाँ पर आपका रजिस्टर ईमेल या आपका Alternative Number की कुछ डिजिट दिखाई देगा उसमे से आप अपने अनुसार से चुनाव कर सकते है अब Generate OTP पर दबाये इसके बाद आपका द्वारा
चुने हुए आप्शन का OTP इस पेज पर डाले फिर अब नए पेज में आपको एक फॉर्म दिखाई देगा यहाँ पर आपसे पुचा जाएगा की आप किस कारन से अपने इस सिम को बंद करना चाहते है आप अपने अनुसार से
चुनाव कर सकते है फिर Submit पर दबाये अब आपका Lost Sim Suspend का प्रोसेस शुरू हो चूका है यहाँ पर आपको एक Refrence नंबर भी प्राप्त होगा जिसे आप चेक कर सकते है अपने सिम का स्टेटस अब आपका सिम अगले 15 मिनट में हमेसा के लिए बंद हो जाएगा,
Sim Band Hone Ke Baad फिर से उसे कैसे चालू करे
Jio Sim ऑनलाइन बंद करने के बाद आपको अब उसी नंबर से सिम कार्ड नया लेने के लिए आपको अपने नजदीकी जिओ स्टोर जाना होगा आपने अपना सिम लेते वक़्त जिस दस्तावेज का उपयोग किया था
उसी दस्तावेज को लेकर जाना होगा और जिनके नाम पर पुराना वाला सिम था उन्हें ही लेकर जाना होगा उनके अलावा दूसरा कोई का जाना मान्य नहीं होगा और ना ही सिम कार्ड मिलेगा दोस्तों इस सिम को
लेने के लिए आपको कुछ शुल्क भी देने होते है जो की आपको अपने स्टोर जाने के बाद ही मालूम चल सकता है वैसे इनका सिम कार्ड का चार्ज 25रुपए है बाकी का चार्ज ये लोग के ऊपर निर्भर है ज्यादा लगता है तो
आप इनकी सिकायत भी कर सकते है नए सिम को लेने के बाद आपका सिम 2 घंटे बाद चालू हो जाएगा लेकिन सिर्फ आपका इन्टरनेट और कॉल कर सकते है बाकी सुविधा आपका 24 घंटे बाद शुरू होगा
आपको घबराने की जरुरत ना है इस बिच आपको कोई मेसेज ना ही प्राप्त होगा और ना ही आप इसे भेज सकते है इस सिम में आपका पुराना जो प्लान था वोही सक्रिय मिलेगा नया प्लान लेने की जरुरत ना है अगर आपका पुराना प्लान ख़तम हो चूका है तब आप नया प्लान ले सकते है,
दोस्तों जिओ की सिम पर किसी भी तरह की सहायता के लिए आप किसी भी कंपनी के सिम से 1800-889-9999 पर बिलकुल मुफ्त में ले सकते है
निष्कर्ष : दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने सिख लिया होगा की जिओ की सिम को बंद कैसे करना है उम्मीद है आपका पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर जरुर करे...