Garments कपडे थोक दर में Kaha से खरीद करे

Garments कपडे थोक दर में kaha से खरीद करे

दोस्तों स्वागत है इस नयी पोस्ट में हम आज की इस पोस्ट के मध्य से सीखेंगे की गारमेंट रेडीमेड कपडे सबसे सस्ता कहा से खरीद करे जिसमे आपको कमाई हो वैसे तो बहुत सारे आप्शन अभी के समय में ऑनलाइन समय में आ चूका है जैसे उड़ान मीसो जैसे बहुत सारे ब्रांड वेबसाइट है जहा से आप 

ऑनलाइन सबसे सस्ता ले सकते है दोस्तों लेकिन आपको अब इससे भी सस्ता मिलेगा आइये इस पोस्ट में हम आपको कुछ टिप्स और जानकारी साझा करेंगे जिसके माध्यम से आप इसको समझ सकेंगे...


सबसे सस्ता रेडीमेड कपडे होलसेल दर में कहा से खरीद करे

अगर आप कपडे की दूकान किए है और इससे ज्यादा पैसे की कमाई नहीं हो रहा तब आप आज की इस पोस्ट को ध्यान से पड़े अंत तक ताकि आपको सभी जानकारी मिल सके दोस्तों रेडी मेड कपडे में आप नार्मल कपडे के मुकाबले सबसे अधिक का कमाई कर सकते है इसमें आपको बहुत तरह के क्वालिटी 

आपको मिलती है जैसे लेडिस वेअर जेन्ट्स वियर इसमें आपको अब जिस टाइप का ब्रांड सेल होता है आपके पास उसके अनुसार से सबसे पहले एक लिस्ट तैयार करे लिस्ट में आप अपना क्वालिटी साइज़ और अदद को 

ऐड करे इसके बाद आप सबसे पहले अपना बजट भी देखे इसके बाद आप कोलकाता और दिल्ली के बाज़ार में जाए दिल्ली के राजीव चौक और राजौरी गार्डन में सबसे अच्छे क्वालिटी और सबसे सस्ता प्रोडक्ट मिलेगा...

अन्दर गारमेंट के कपडे के लिए सबसे सस्ता और अच्छा क्वालिटी कहा से ले 

दोस्तों कपडे में अंडर गारमेंट के कपडे आपको दिल्ली के गाँधी चौक पर मेट्रो से थोड़ी से दुरी पर आपको बहुत बड़ा मार्केट है आपको यहाँ पर अंडर गारमेंट्स के लेडिस और जेंट्स के सभी कपडे जैसे पैंटी ब्रा जांघिया गंजी रुमाल जैसे और भी प्रोडक्ट की थोक दर सिर्फ Rs 3 से मिलेगा 3 रुपया का पैंटी आप अपने 

यहाँ ला कर होल सेल दर में 20 में बड़े आसानी से बेच सकते है दोस्तों ३ रूपये में आपको कॉटन का कपडा मिलेगा और काफी बढ़िया क्वालिटी होगा लोकल दर में किसी भी दूकान पर आपको 40 से 50 रूपए तक आसानी से बिक जाता है आपको एक बार दिल्ली की बाज़ार से शौपिंग जरुर करना चाहिए अगर अच्छी 

कमाई करना है तो आप अपने नजदीकी बाज़ार से थोक खरीद करते है लेकिन आपको मालूम है आपसे थोक के नाम पर 50% से 80% तक ज्यादा पैसे लेते है आपके थोक विक्रेता बंधू एक बार आपको दिल्ली और कोलकाता के बाज़ार में जरुर जाना चाहिए दोस्तों मेरा भी कपडे का दुकान है इसलिए मुझे इसके बारे में अच्छी जानकरी है...

कपडे की खरीदारी करते समय धोखा धडी से कैसे बचे 

दोस्तों आप जब भी कोई भी कपडा दिल्ली या कोलकाता से खरीद करे जाए तब आपको लोकल दुकान से नहीं खरीद करना है आप डायरेक्ट किसी भी थोक दुकान से ख़रीदे आपको सही प्रोडक्ट और क्वालिटी मिलेगा 
लोकल शॉप जैसे रोड के किनारे या ठेला पर सेल में लगा कर देते है उन से कोई भी कपडा ना ले इनके पास सिर्फ दिखने को अच्छा कपडा है आपके घर आने के बाद सभी कपडा का रंग और रूप ही बदल जाएगा

नोट : जब भी होल सेल कपडे ख़रीदे हमेसा अस्थाई दुकान से ख़रीदे ताकि आपको कपडे में किसी भी तरह का कोई समस्या आने पर आप संपर्क कर उसका समाधान पा सके


निष्कर्ष : आज की इस पोस्ट के बताये अनुसार आप कपडे खरीद करते है तब आपको काफी अच्छी कमाई होगा और पहले के अपेक्षा आपसे काफी नए ग्राहक भी जुड़ेंगे उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर करे...