Ahrefs Webmaster Tool Me वेबसाइट सबमिट कैसे करे

Ahref Webmaster Tool Me Website Submit Kaise Kare

दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की इस पोस्ट में दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है अपनी किसी भी तरह की वेबसाइट चलाते है तो आपको अपनी वेबसाइट पर विजिटर को लाने के लिए सबसे पहले अपने वेबसाइट को बनाने के बाद उसको सर्च इंजिन में सबमिट करना ताकि यूजर को आपके वेबसाइट को सर्च करने पर 

आपका वेबसाइट दिखाई दे सबसे पहला वेबमास्टर के लिए सर्च इंजिन गूगल वेबमास्टर का आया है इसके बाद Yahoo और Yandex का आया अब इसके साथ Ahrefs का अभी हाल में ही आया दोस्तों अगर आप ब्लॉग के Seo या Compotitar के ब्लॉग को Analyze करने के लिए 

Ahrefs टूल का उपयोग किया होगा लेकिन ये टूल एक प्रीमियम टूल है इसको उपयोग करने के लिए पैसे देने होते है वैसे ही Ahrefs Webmaster Tool में अपनी वेबसाइट को वेरीफाई करने के लिए कोई पैसे देने की जरुरत नहीं तो आइये इसको कैसे ऐड करना है पूरी जानकारी सिख लेते है...


Ahrefs Webmaster Tool पर वेबसाइट सबमिट कैसे करे

वेबसाइट को Ahrefs Webmaster Tool पर सबमिट करने के लिए आप यहाँ क्लिक करे अब आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा इसमें आप सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा Ahrefs Webmaster Tool पर अपना अकाउंट बनाने के लिए SignUp पर क्लिक करे SignUp में आप अपना 

ईमेल से नया अकाउंट बना सकते है या आप अपने फेसबुक या गूगल से लॉग इन कर सकते है लॉग इन के बाद आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा इसमें आपको Google लिख कर सबमिट करे अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें अगर आपके लॉग इन वाले ईमेल अकाउंट पर आपका गूगल 

वेबमास्टर टूल पर जो वेबसाइट सबमिट होगा उसी वेबसाइट को आप यहाँ डायरेक्ट सबमिट कर सकते है अगर आपका अकाउंट दूसरा है तो आप Menually अपनी होस्टिंग या डोमेन को सबमिट करे चलिए 

वेबमास्टर टूल के माध्यम से सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें इसमें आपको लास्ट वाला बॉक्स को इनेबल करे अब आपका वेबसाइट Ahrefs Webmaster Tool पर सबमिट हो गया..

Ahrefs Webmaster Tool पर वेबसाइट सबमिट करने से फायदे

दोस्तों वेबसाइट को Ahrefs टूल पर सबमिट करने के बाद आपके वेबसाइट की सभी डाटा आपके सामने दिखाई देगा इसमें आप अपनी वेबसाइट के डाटा के साथ साथ किसी भी तरह की कोई Issue है वो सभी दिखाई देगा इसमें आपको आपके वेबसाइट के अन्दर हुआ समस्या का भी समाधान दिखाई देगा 

इसको आप समझ कर बताये गए Step को दुहरा कर इस समस्या को फिक्स कर सकते है साथ ही आप अपने Compotitar के वेबसाइट के डाटा को भी देख सकते है ये टूल आपके ब्लॉग्गिग के सफ़र को और 

मज़ेदार बनाएगा अब आपका कमाई भी बढेगा साथ ही आपको अब ट्रैफिक की भरपूर मिलेगी आपका ब्लॉग अब रैंक करने में काफी सहायता मंद साबित होगा...

ब्लॉग के Seo और साथ ही ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सबसे बढ़िया टूल साबित होने वाला है आपको इस टूल का उपयोग जरुर करना चाहिए काफी बेहतरीन टूल है 


निष्कर्ष : अब आपको अपने वेबसाइट को अच्छे तरह से समझने और सिखने में काफी बेहतरीन टूल साबित होगा उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर जरुर करे ...