Blog Post Topic Idea Kaise Le

स्वागत है आप सभी बंधुओ का दोस्तों आज की ये लेख उन सभी दोस्तों के लिए खाश होने वाली है जो चाहते है की अपने ब्लॉग पर हर दिन कुछ नया लिखने के लिए अच्छे अच्छे टॉपिक आईडिया कहा से ले जिस पर कोई लेख लिखे तो अच्छा रिजल्ट मिले इसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरुरत ना है इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है आप लेख के लिए नए नए टॉपिक कैसे ले सकते है...

Blog Post Topic Idea Kaise Le

दोस्तों लेख लिखना कोई मुस्किल काम नहीं है लेकिन आप कितना भी लेख लिख लो जब उस लेख पर अच्छा Response नहीं देखे ट्रैफिक ना मिले तो फिर आपका कितना भी बड़ा लेख हो समय और लेख दोनों बर्बाद होगा आप लेख लिखते हो सामने वाले को पसंद आये अच्छे से जो समझने के लिए आपके ब्लॉग पर आया है 

उसे समझे सिख कर आगे भी शेयर करे अगर उसे खुद ही आपका लेख समझ ना आये तो वो ना ही आपका लेख पूरा पढ़ेगा और ना ही उसे आगे बढ़ाएगा आप जो भी लेख लिख रहे हो लिखने के बाद एक बार पूरी लेख को खुद से पढो और समझो कही कोई गलत लगे तो उसी वक़्त उस गलती की सुधर करो कोशीस करो आपका लेख में 

सभी जानकारी आपके पढने वाले को मिल सके ताकि दुबारा से आपके ब्लॉग पर विजिट करे अगर पहली बार ही उसे कुछ समझ ना आये तो दुबारा आना ही नहीं चाहेगा अब रही बात टॉपिक लेने की तो आइये सीखते है कुछ मुख्य तरीके...

Blog Post Ke Liye Trending Topic Kaise Le

दोस्तों टॉपिक के लिए बहुत सारा आप्शन है लेकिन आप ध्यान नहीं देते हो सबसे पहला और सबसे अच्छा तरीका ब्लॉगर है जी हां आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर की प्लेटफार्म पर चला रहे हो उसी पर आपको ये सुविधा मिल रहा है ये सुविधा अभी हाल ही में ब्लॉगर की सभी डैशबोर्ड अपडेट के बाद देखने को मिला है आप जब 

अपने ब्लॉगर के पेज पर लॉग इन हो रहे है तो आपको Right साइड में पोस्ट आईडिया का मेनू दिखाई देता है इसमें आपको सभी पोस्ट का आईडिया है ये मेनू गूगल के द्वारा बनाया गया है इसमें सबसे ज्यादा पूछे गए यूजर के द्वारा सवाल का लिस्ट ऐड किया जाता है जिसका जवाब अभी तक किसी ब्लॉग पर नहीं होता या 

होता भी है तो अधि अधूरी पूरी जवाब नहीं तो अब आपको करना है ये की इन सभी टॉपिक से अपना पसंद के अनुसार जिसका जवाब आप सही तरीके से दे सके उसका चुनाव करना है और लिखते जाना है 

पोस्ट कम से कम आप 1000 वर्ड में लिखे और सभी मेनू पेज को समझा कर लिखे ताकि यूजर को समझ आ सके आपका लेख और आगे भी वो शेयर करे आपके जुड़ा भी रहे हमेसा...

Blog Post Idea Social Se kaise Le

सोशल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक Instagram Twitter आपको अब यहाँ से भी बहुत सारा पोस्ट लिखने के लिए आईडिया मिल जाएगा आप फेसबुक पर बहुत सारा ग्रुप पेज में जुड़े यहाँ पर ये देखे की सबसे ज्यादा लोग क्या पूछ रहे है सभी लोगो की लिस्ट तैयार करे बस उसके बाद उस पोस्ट यानी टॉपिक पर अपना पूरी 

जानकरी सही से ले कर अपने ब्लॉग पर लिखे सबसे लम्बा और सबसे सुध लेख होना चाहिए लेख में आप पोस्ट से सम्बंधित इमेज और कीवर्ड लगाना ना भूले आप इसके अलावा अपने टीवी न्यूज़ और न्यूज़ पेपर से भी ब्लॉग पोस्ट का आईडिया ले सकते है यहाँ पर भी आपको अच्छी कवरेज मिल जाएगा आप ध्यान रखे 

आपका पोस्ट सबसे हट कर होना चाहिए अभी के समय में हर फील्ड में लड़ाई बढ़ चूका है ब्लॉग्गिंग फील्ड में भी बहुत सारे लोग है लेकिन सब कुछ दिन का मेहमान है उसके बाद सबका नशा उतर जाता है क्युकी वो सिर्फ टाइम पास के लिए आते है आपको ऐसा नहीं करना है आप मन लगा कर काम कीजिय आपको सफलता जरुर मिलेगा...

ब्लोगिंग के मुख्य नियम :

दोस्तों ब्लॉग सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से ज्वाइन ना करे ये सोच कर जुड़े ताकि आपको भी दुसरे की मदद करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है पुराने ज़माने के लोग पैसा नहीं पहले भाईचारा देखते थे सबसे पहले सामने वाले को खुश करो 

अपने कंटेंट से उन्हें अपने ब्लॉग पर हर दिन आपने के लिए उत्कर्षित करो पोस्ट ऐसा ज़बरदस्त लिखो जिससे आपके विजिटर आप पर आंख बंद कर भरोसा करने लगे उन्हें कभी भी गलत जानकारी शेयर ना करो हमेसा सही जानकारी दो ताकि वो हमेसा अपनी सभी जानकारी आप के ब्लॉग पर प्राप्त कर सके...

ब्लॉग एक ऐसा जरिया है जहा अगर आप एक वर्ष पुरे ईमानदारी से आप काम कर गए ना तो आगे आपका ज़िन्दगी मज़े से कटेगा बिना किसी परेशानी के ऐसा प्लेटफार्म है ब्लॉग


निष्कर्ष : दोस्तों आप बताए गए सभी स्टेप को जरुर दुहराए आपको इससे लाभ जरुर मिलेगा और साथ ही आप  हमेसा अपने ब्लॉग पर अपडेट रहे सही जानकारी के साथ उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर करे...