Snapdeal Online Shopping App - कर रहा अपने ग्राहक के साथ धोखा जाने पूरा सच?

Snapdeal Online Shopping App

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में दोस्तों अभी के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करना सभी लोग पसंद कर रहे है ऑनलाइन शॉपिंग में फायदा ये हो रहा है बाज़ार से सस्ता और सही प्रोडक्ट मिल जा रहा है इससे फायदा ये है हमारा समय और पैसा दोनों का बचत हो रहा है दोस्तों 

ऑनलाइन शॉपिंग की लिस्ट में अभी हजारो की संख्या में वेबसाइट है जो ऑनलाइन शॉपिंग का सेवा प्रदान कर रही है लेकिन इसमें से सिर्फ कुछ ही वेबसाइट है जो सही प्रोडक्ट डिलीवरी करा रह है अगर कोई दिक्कत भी मिलता है तो पुरे पैसे वापस कर दे रही है लेकिन कुछ ऐसे वेबसाइट है जो प्रोडक्ट 

डिलीवरी के बाद आपका कोई समस्या का समाधान नहीं कर रहे है और किसी भी तरह का कोई जवाबदेही भी नहीं हो रहे तो आपका पैसा तो बर्बाद हुआ ना तो आइये इन्ही फ्रॉड कपानी के बारे में कुछ जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे है जिससे आपका आगे से पैसा बर्बाद होने से बचत होगा...


Snapdeal Shopping Fraud Hai आइये जानते है?

दोस्तों आप फेसबुक या किसी और सोशल प्लेटफार्म जैसे जिसका भी उपयोग करते हो या अख़बार में आपने विज्ञापन के माध्यम से देखा होगा जिसमे बहुत सारे कंपनी का प्रचार हमेसा टीवी पर दिखाई देता है इसमें सबसे अधिक Snapdeal का आता है नए नए ऑफर और नए प्रोडक्ट दिखाई देता है आप 

ऑफर के लालच में आ कर कोई भी प्रोडक्ट को आर्डर कर देते है प्रोडक्ट डिलीवरी मिलने के बाद आपको मालूम होता है आपने जिस प्रोडक्ट को विज्ञापन में दिखाई मिला था वो प्रोडक्ट आपको नहीं मिला उससे मिलता जुलता प्रोडक्ट आपको प्राप्त हुआ है अब आप चाहते है उस प्रोडक्ट को वापस करने को 

लेकिन आप इनके ग्राहक सेवा से संपर्क करना चाहते है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है तो अब आप क्या कर सकते है खुद तो ले कर इनके मुख्य ब्रांच नहीं जा सकते ना वापस करने इसलिए आपको Snapdeal जैसी फ्रॉड कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट सस्ते के चक्कर में पड़ कर खरीद नहीं करना चाहिए...

Snapdeal Big Offer Sale?

ऐसे प्रोडक्ट की ऑफर को हमेसा के लिए अपने दिमाग से निकल दे और अपने दोस्तों को भी इनकी प्रोडक्ट को बर्बाद होने से बचाए कभी भी कोई प्रोडक्ट अगर ऑनलाइन खरीद करना है तो आप विश्व की 

सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया का सबसे बड़ा बद्शाह Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग करे साथ ही Flipkart भी सबसे अच्छी प्लेटफार्म है आप इन दोनों पर आँखे बंद कर के भरोसा कर सकते है किसी भी प्रोडक्ट का खरीद कर सकते है..

Snapdeal अपने इसी फ्रॉड धोखाधडी के कारन इसका बाज़ार काफी गिर गया आज से पांच वर्ष 2015 तक सही चला उसके बाद गलत रास्ता उपोग के कारन अपना बाज़ार लुटा बैठा

निष्कर्ष : दोस्तों Snapdeal के साथ धोखाधडी  का कारनामा मेरे साथ खुद हो चूका है मुझे इनका पूरा अनुभव हो गया है जो मैंने आपके साथ साझा किया आगे आप खुद देख सकते हो पोस्ट पसंद आया तो कृपया इसे आगे भी साझा करे...