Speed Post Kaise Kare - Speed Post Track

Speed Post Kaise Kare

स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में दोस्तों पुराने ज़माने में जब मोबाइल फ़ोन या टेलीफोन नहीं हुआ करता था तब उस वक़्त लोगो अपनी बात को अपने दोस्त या करीबी के पास अपना सन्देश को 

भेजना के लिए भारत सरकार के द्वारा बनाए गए भारतीय डाक का उपयोग करते थे भारतीय डाक द्वारा ही अपना सन्देश को अगले के पास पहुचने के लिए इंडिया पोस्ट के माध्यम से भेजा करते थे इस सन्देश को 

ख़त के माध्यम से भेजा करते थे ख़त का जवाब पहुचने में एक महीने से भी ज्यादा समय लग जाता था लेकिन अब ज़माना इतना डिजिटल हो गया है की आपका सन्देश का जवाब अब सेकेंड के अन्दर आपको 

मिल जाता है इमेल फेसबुक या फ़ोन कॉल या मेसेज टेक्स्ट के माध्यम से भी अपने सवाल का हाल खबर को जान सकते है उसको लाइव विडियो कॉल के माध्यम से देख सकते है लेकिन कुछ ऐसे काम 

आज भी है जो भारतीय डाक के माध्यम से ही हो रहा है भारतीय डाक की सेवा को और ज्यादा तेज और सुरक्षित बनाने के लिए भारत सरकार की नई पहल स्पीड पोस्ट का चूका है तो आइये इस लेख में हम सिख लेते है स्पीड पोस्ट कैसे भेजे और अपने भेजे गए पोस्ट का लाइव स्टेटस कैसे चेक करे...


Speed Post Kaise Bheje

स्पीड पोस्ट अभी के समय में आप अपने किसी भी जरुरत की सामान को स्पीड पोस्ट भेज सकते है स्पीड पोस्ट भेजने के पहले आपको सबसे पहले अपने पॉकेट की अच्छी तरह से एक बॉक्स में पैक करना होगा 

बॉक्स ऐसा पैक करे जो पूरी तरह से बंद हो और बॉक्स के पॉकेट के बाहरी हिस्से पर भेजने वाला का पूरा पता और जहा पर भेजना है उसका पूरा पता मोबाइल नम्बर और पिन कोड के साथ ऐड जरुर करे ताकि 

आपका पार्सल आपके द्वारा भेजे गए सही तरीके से पहुच सके और अगर कोई समस्या आये डिलीवरी के समय तब आपका पार्सल आप तक सुरक्षित वापस आ जाए इस लिए आपको अपना नम्बर और पूरा पता 

देना आवस्यक है पार्सल पैक करने के बाद अपना डिलीवरी पता का स्लिप बॉक्स पर चिपका दे इसके बाद अपने नजदीकी डाक घर जाए इसके बाद आपको स्पीड पोस्ट काउंटर पर जाना है अपना पार्सल जमा करे 

इसके बाद आपका पार्सल पर स्पीड पोस्ट का लेबल चिपका कर आपको एक ट्रैकिंग नम्बर मिलेगा उसको आप अपने पास रखे आपका पार्सल जब वहा से निकलेगा तब आपको सभी अपडेट इसी ट्रैक आईडि से मिलेगा...

Speed Post Track Kaise Kare

आपका पार्सल जब शिप हो जाए आपको जब अपने पार्सल का ट्रैकिंग नम्बर मिले या किसी और पार्सल का लाइव स्टेटस के लिए आप IndiaPost की वेबसाइट पर जाए इसके बाद आप इंडिया पोस्ट के 

वेबसाइट पर देखेंगे की सबसे ऊपर ही Track And Trace पर क्लिक करे इसमें आप जिस पार्सल का लाइव स्टेटस ट्रैक कर देखना चाहते है उस पार्सल का ट्रैकिंग नम्बर यहाँ डाले इसके बाद 

Track Now पर क्लिक करे इसके बाद आपका पार्सल का सभी लाइव स्टेटस दिखाई देने लगेगा अब आप अपने पोस्ट को कभी भी और कही से ट्रैक कर सकते है...

भारत सरकार की भारतीय डाक पोस्ट का सेवा मुफ्त है अगर आप स्पीड पोस्ट से भेज रहे है तो आपको पैसे पे करना होगा डाक सेवा में लेबल का पैसा लगता है पार्सल का पैसा ना लगता

निष्कर्ष : आपने इस पोस्ट में सिख लिया स्पीड पोस्ट कैसे भेजे और भेजे गए स्पीड पोस्ट का स्टेटस चेक कैसे करे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे आगे भी शेयर जरुर करे....