Flipkart Par Product Ki Delivery Date And Address Change Kaise Kare

Flipkart Par Product Ki Delivery Date And Address Change Kaise Kare

स्वागत है दोस्तों आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में दोस्तों इस डिजिटल ज़माने में अब ऑनलाइन शॉपिंग सबसे सस्ता और सरल उपाय बन चूका है यहाँ पर आपके जरुरत और पसंद के अनुसार से सभी 

प्रोडक्ट उपलब्ध है आप अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक वास्तु मोबाइल फ़ोन गैजेट कपडे जूते चप्पल सभी तरह की स्टॉक आपको यहाँ से मिल जाएगा आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं है आपके घर तक आसानी से 

पहुच जाएगा ऑनलाइन शॉपिंग की लिस्ट में फ्लिप्कार्ट सबसे ज्यादा पोपुलर और सबसे बड़ी एकोमर्स वेबसाइट बन चूका है वैसे में आप अपने अनुसार से कोई भी प्रोडक्ट फ्लिप्कार्ट पर आर्डर करने के बाद 

चाहते है उस प्रोडक्ट का डिलीवरी पता को बदलना तो अब आप उसे बदल सकते है तो आइये सिख लेते है फ्लिप्कार्ट या अमेज़न में डिलीवरी पता को कैसे बदलते है...


Flipkart Shipping Address Change Kaise Kare

फ्लिप्कार्ट से आप कोई भी प्रोडक्ट को आर्डर करते है तो आपको प्रोडक्ट को आर्डर रिसीव करने के लिए अपना पूरा पता देना होता है जिसको शिपिंग एड्रेस बोलते है उस वक़्त आप कोई गलत पता डाल देते है 

और आपको डिलीवर के सन्दर्भ में समस्या होता है या आप अगर फ्लिप्कार्ट पर कोई आर्डर लगा दिए और उसके अगले दिन आप उस एड्रेस से कही और दुसरे एड्रेस पर शिफ्ट हो गए तो अब आप चाहते है अपने 

नए एड्रेस पर उस पार्सल को प्राप्त करना तो अब आपको अपने आर्डर के मेनू पर क्लिक करने है आर्डर पेज में आने के बाद आपको अपने उस प्रोडक्ट का चुनाव करे जिसे आप एड्रेस बदलना है अब आपको 

आपके आर्डर के निचे आपका डिलीवर एड्रेस दिखाई देगा इसके पास आपको Change Shipping Address पर क्लिक करना है इसके बाद आप अब अपना नया एड्रेस डाले जिस एड्रेस पर आपको 

आपका ये प्रोडक्ट चाहिए सब एड्रेस बदलने के बाद अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है अब आपका एड्रेस बदल चूका है ये पार्सल आपको आपके नए पते पर प्राप्त होगा...

Amazon Shipping Address Kaise Badale

अमेज़न से भी अगर आप कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है और आपके द्वारा आर्डर किए गए पार्सल का अद्द्रेस किसी कारणवश बदलना पड़ रहा है तो आप अपने आर्डर के पेज पर क्लिक करे अमेज़न एप्प या 

वेबसाइट से अब इसके बाद आपको अपना आर्डर का चुनाव करना है फिर शिपिंग एड्रेस पर क्लिक कर के अपना नया एड्रेस डालना है इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करे अब आपका ये परकाल आपके नए 

पते पर डिलीवर होगा ये तरीका आपको अब सभी ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट पर उपलब्ध मिल रहा है ये साबसे आसान और सुरक्षित तरीका है शिपिंग एड्रेस बदलने का...

किसी भी प्रोडक्ट का शिपिंग एड्रेस बदने के लिए आपको अपने आर्डर शिपिंग तिथि के पहले ही बदलना होगा आपका आर्डर शिपिंग होने के बाद आप एड्रेस को नहीं बदल सकते 

निष्कर्ष : अब आप अपने प्रोडक्ट का शिपिंग एड्रेस आसानी से बदल सकते है किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं होगा उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आया होगा तो आगे भी शेयर जरुर करे...