Bharat Gas Online Book Kaise Kare

Bharat Gas Online Book Kaise Kare

स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में दोस्तों आज की इस डिजिटल ज़माने में सभी किसी के पास गैस सिलेंडर है हर किसी का खाना बनाने के काम में आता है भारत गैस का उपयोग सबसे ज्यादा 

पोपुलर है और सबसे अधिक लोग भारत गैस पर भरोसा करते है भारत सरकार का ये उत्कर्म है इसमें काफी ऑफर मिलता है भारत सरकार सबसे गरीब परिवार को गैस कनेक्शन मुफ्त में प्रदान कर रही है 

भारत गैस के माध्यम से ही आपका भी भारत गैस का सिलेंडर है तो आप भी काफी ऑफर का लाभ ले चुके होंगे और आगे भी आपको मिलता ही रहेगा जब आपका हर का सिलेंडर ख़तम हो जाता है तब 

आपको गैस का नम्बर लगाना होता है गैस लेने के लिए जब आप नम्बर लगाने इनके शाखा जाते है तब आपको लम्बी कतार में लगना पड़ता है काफी परेशानी होता है अब आपको इस डिजिटल ज़माने में लम्बे 

कतार में खड़ा नहीं होना है आप घर बैठे ही अपने Whatsapp से Gas Cylendar का बुकिंग कर सकते है आइये इस पोस्ट में पूरी जानकारी सिख लेते है ऑनलाइन गैस बुकिंग का...


Bharat Gas Online Book Kaise Kare

Bharat Gas ऑनलाइन भारत गैस की रिफिल बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में 1800 22 4344 पर अपने Whatsapp से Hi लिख कर भेजे अब आपके पास एक मेसेज आएगा 

भारत गैस के माध्यम से जिसमे बोला जा रहा है की अपनी गैस रिफिल की बुकिंग के लिए 1 दबा कर कन्फर्म करे अब इसके बाद आपके सामने एक नया मेसेज आएगा इसमें इसमें आपको अपनी रिफिल की 

बुकिंग ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है या डिलीवर मिलने के वक़्त डिलीवर करेंगे उसका चुनाव करे अब इसके बाद आपका रिफिल का बुकिंग हो चूका है आपको अब एक सप्ताह के अन्दर कभी भी आपका 

रिफिल डिलीवर मिल जाएगा कम से कम आपको अभी के समय में सिर्फ 24 घंटे के अन्दर ही डिलीवर मिल जा रहा है आपको अब ना ही कही जाना है और ना ही किसी को कॉल करना है और ना ही लम्बी कतार में खड़ा भी होना है आपको इन सभी समस्या से निजत मिल जाएगा...

Online Gas Booking Safety Tips

जब भी आप गैस की ऑनलाइन बुकिंग करे तब आप ये जरुर सुनिश्चित कर ले की आप गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर है आपको कन्फर्म करने के लिए अपने गैस एजेंसी में कॉल कर के कन्फर्म 

जरुर करे जब तक आपको सच का पता न चले तब तक आप एक पैसा भी खर्च ना करे अभी के समय में धोखा धडी का काम काफी जोर शोर से चल रहा है आपको इन बातो का ध्यान रखना है गैस रिफिल का 

डिलीवर जब मिले उस वक़्त सील जरुर देखे और वजन की जाँच करे कोई भी संदेह हो उसी वक़्त आप गैस एजेंसी में कॉल पर शिकायत जरुर करे साथ ही कोई तरह का संदेह हो तो आप उस गैस की 

डिलीवर ना ले अगर गैस डिलीवर ले लेते है तो आपका ही नुकसान होगा इस सन्दर्भ में आपको बहुत बड़ी समस्या हो सकता है

गैस रिफिल बुकिंग के लिए आपको अपना रजिस्टर नम्बर पर ही Whatsapp अकाउंट होना चाहिए तभी आप कार्ड का रिफिल का बुकिंग कर सकते है दुसरे अकाउंट का बुक ना होगा

निष्कर्ष : ऑनलाइन गैस रिफिल बुक करना आज की इस पोस्ट में आपने सिख लिया उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर जरुर करे...