Amazon Account Delete Kaise Kare

Amazon Account Delete Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नई पोस्ट में आज के समय में आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अमेज़न से जरुर किया होगा अमेज़न पर हमेसा बाज़ार से सबसे सस्ते और सबसे 

अच्छे ब्रांड का प्रोडक्ट उपलब्ध है और सबसे तेज इनका डिलीवर सर्विस है प्रोडक्ट के अन्दर कोई समस्या हो तो उसे सबसे तेज और सबसे जल्द आपका समस्या का समाधान भी मिलता है आप कोई भी प्रोडक्ट 

खरीद कर रहे है अमेज़न से तो इसमें आपको ऑनलाइन पेमेंट अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कर रहे है तो इसमें आपको 10% का तुरंत छुट भी मिल रहा है अमेज़न अकाउंट कई बार होता है किसी 

कारन वश लॉग इन के बाद आर्डर पेज में समस्या आने लगता है उस वक़्त आप चाहते है अपना अमेज़न अकाउंट को हमेसा के लिए डिलीट करना तो आइये सिख लेते है अमेज़न अकाउंट को डिलीट कैसे करे...


Amazon Account Delete Kaise Kare

अमेज़न अकाउंट को हमेसा के लिए डिलीट करने के लिए आप सबसे पहले अपने अमेज़न अकाउंट से लॉग इन कीजिय अब आप यहाँ क्लिक करे अब आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा इसमें 

आप देखेंगे की आपको बोला जा रहा है अपने अमेज़न अकाउंट बंद करने के लिए आपने रिक्वेस्ट दिया है अब आप कारन निचे बॉक्स में लिखे जो आपको असुविधा हुआ जिसके कारन से आप अपना अकाउंट 

बंद करना चाहते है कारन लिखने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करे अब आपका अकाउंट डिलीट का रिक्वेस्ट अमेज़न को चला गया आपको अब एक सप्ताह तक का इंतज़ार करना है एक सप्ताह के अन्दर 

आपका अमेज़न अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा आपको ध्यान रहना है इस एक सप्ताह के अन्दर अपने अमेज़न अकाउंट से लॉग इन नहीं करना है एक सप्ताह बाद जब आप लॉग इन कर के चेक करेंगे तब देखेंगे की आपका अमेज़न अकाउंट डिलीट कर दिया गया है हमेसा के लिए...

Amazon Me Bank Account Kaise ADD Kare

अमेज़न से जब आप कोई प्रोडक्ट कि खरीद करते है प्रोडक्ट की डिलीवरी मिलने के बाद जब आप उस बॉक्स को खोल कर देखते है तब आपको उस प्रोडक्ट में कोई समस्या नज़र आता है उस वक़्त आप उस 

प्रोडक्ट को बदल देते है या आप चाहते है वापस कर के पूरा पैसा वापस ले पूरा पैसा वापस लेने के लिए आपको अमेज़न वाले उस ख़राब डिलीवरी पॉकेट को वापस ले लेते है उसके बाद आपका पैसा आपके 

बैंक अकाउंट में भेज देते है अब अमेज़न में आपको अपना बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा अमेज़न मोबाइल एप्प में अपना बैंक अकाउंट को ऐड करने के लिए आप अपने अमेज़न एप्प में जाए अब 

थ्री डॉट (आप्शन मेनू) पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा इसमें आप Your Account पर क्लिक करे इसके बाद अब एक और नया पेज आएगा इसमें आप Amazon Pay 

सेक्शन से Manage Payment Options पर क्लिक करे अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आप Add A Payment Method पर क्लिक करे अब नए पेज में आपको सबसे लास्ट आप्शन 

Manage Bank Account पर क्लिक करे इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट का अकाउंट Deteils सब ऐड करे फिर अब सबमिट पर क्लिक करे आपका बैंक अकाउंट अब अमेज़न एप्प में ऐड हो गया है...

अमेज़न से पैसा वापस लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट होल्डर का जो नाम है उसी नाम से आपका अमेज़न अकाउंट होना चाहिए अगर नहीं है तो अपना अमेज़न अकाउंट नाम बदले
.
निष्कर्ष : अमेज़न अकाउंट से सम्बंधित आपको सभी जानकारी मिल चूका है उम्मीद है आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर करे...