Aadhaar Card Reprint Kaise Kare

Aadhaar Card Reprint Kaise Kare

स्वागत है दोस्तों आप सभी का इस नई पोस्ट पर आज की इस ज़माने में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो आधार कार्ड का नाम नहीं सुना होगा आधार कार्ड 2015 से अपनी सेवा शुरू किया आधार कार्ड मोदी 

दी द्वारा एक भारतीय के प्रूफ के रूप में उपयोग करना के लिए शुरुवात किया इसमें आपको सभी सरकारी और गैर सरकारी कामो में उपयोग हो रहा है ये आधार कार्ड की पोर्टल में हमेसा कुछ नया सुधार और 

बदलाव होता रहता है इसमें आपको अपनी किसी भी कामो के लिए इस भारतीय पत्र का उपयोग होता है ये पत्र में आपको आपका पूरा पता आपका पहचान मार्क के साथ आपका फिंगर प्रिंट और आपका आँखों का 

पहचान चिन्ह वैसे में ये पत्र कभी भूल गया खो गया तो इसका उपयोग करने के लिए हमें आधार कार्ड को दुबारा बनवाना तो नहीं लेकिन इसके पत्र को निकलवाना होगा जिसमे काफी परेशानी होता है लेकिन 

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है बिना परेशानी के आप घर बैठे आधार कार्ड को दुबारा से प्रिंट करा कर कैसे माँगा सकते है....


Aadhar Card Re - Print Kaise Karaye

आधार कार्ड को Reprint करने के लिए आपको सबसे पहले आधार की वेबसाइट Uidai.Gov.IN  पर जाए इसके बाद आप आधार की वेबसाइट पर चले आएँगे इसमें से आप आधार मेनू की लिस्ट से My 

Aadhar पर क्लिक करे इसके बाद आप Order Aadhar Reprint पर क्लिक करे अब इसके बाद आपके सामने नया पेज दिखाई देगा इसमें से आप सबसे पहले अपनी आधार नम्बर रजिस्टर करे ये आधार 

नम्बर आपको आपके आधार कार्ड पर दिखाई देगा इसमें से आप सबसे पहले अपना आधार नम्बर डाले इसके बाद आप अपनी पूरा नाम पता लिखे इसके बाद अब आपके सामने आपका आधार कार्ड का 

जानकारी दिखाई देगा इसमें आपको अपना आधार कार्ड का पूरा जानकारी देना होगा इसके बाद आप आपके सामने आपका मोबाइल नम्बर चाहिए इसमें आप कोई सभी बॉक्स को कम्प्लीट भरे अब आपके 

द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर पर आपका आधार कार्ड का रिप्रिंट का प्रोसेस के लिए अब आपको 50रुपया भुगतान करना है इसके बाद आपका रीप्रिंट का प्रोसेस शुरू हो गया अब आपको इंतजार करना है बस कुछ दिन में सही हो जाएगा और फिर आपके आधारक कार्ड का डिलीवरी मिल जाएगा.....

आधार कार्ड आपके आर्डर के तिन सप्ताह के अन्दर आपके पते पर डिलीवरी मिल जाएगा और साथ ही सफाई करते रह

Aadhar Reprint Service Delivery

दोस्तों अब आपको किसी तरह से डरने की जरुरत ना है आपका रिप्रिंट का आर्डर कम्प्लीट होते ही आपके पते पर तिन सप्ताह के अन्दर डिलीवरी मिल जाएगा आपका अपने रिप्रिंट आधार कार्ड का स्टेटस लाइव भी 

देख सकते है इसके लिए आपको आपका आधार का आर्डर कम्प्लीट होने के वक़्त आर्डर आईडि मिल जाएगा उसको यहाँ इंटर करे इसके बाद आपके सामने आपका जानकारी दिखाई देगा  और र आपका आधार कार्ड आ गया वापस से 

निष्कर्ष  : दोस्तों अब आप अपने आधार कार्ड का दुबारा से Reprint कर सकते है घर बैठे ले सकते है उम्मीद है आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे आगे भी शेयर करे....