Wordpress Ya Blogger Kaun Sa Platefarm Best Hai

Wordpress Ya Blogger Kaun Sa Platefarm Best Hai

स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में नए ब्लॉगर जब भी कोई नया काम की शुरू करते है तो सभी की समस्या रहती है की हम शुरुवाती के लिए कौन सा रास्ता का चुनाव करे अक्सर ऐसा देखा जाता है हर कोई शुरुवाती में गलत रास्ता का चुनाव कर लेता है 

ब्लॉग्गिंग में भी अगर आप गलत रास्ता चुन लेते है तो आपको इसमें भी काफी दिक्कत हो सकती है आइये आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है ब्लोगिंग की सफ़र में सही रास्ते का चुनाव कैसे करे जिससे आपका ब्लॉग्गिंग का सफ़र लम्बे समय तक चलते रहे और आप इससे पैसे कमाई कर सके...




Blog Ke Liye Kaun Sa Platefarm Ka Chunav Kare

दोस्तों ब्लॉग के लिए ब्लॉगर और वर्डप्रेस प्लेटफार्म को बनाया गया है इसमें आपको ब्लॉगर गूगल का फ्री प्लेटफार्म है और वर्डप्रेस प्रीमियम शुरुवाती में कोई भी बाँदा पैसा लगाने की नहीं सोचता ब्लॉगर आपकी एक पर्सनल ब्लॉग होता है जिसपर आप अपने अनुसार से जो आपके पास जानकारी होती है 

आप उसे लिख कर दुनिया के साथ शेयर करते है इसमें लोग जब आपके पोस्ट के टाइटल के माध्यम से आपके पोस्ट पर विजिट करते है और आपके उस जन्कर्री को पढ़ते है उसी को ब्लॉग कहते है ब्लॉग के माध्यम से आपको कुछ नया सिखने और सिखाने को भी मिलता है ब्लॉगर पुर्री तरह से फ्री है 

इसमें आपको होस्टिंग खरीदने के पैसे नहीं लगते है होस्टिंग का कोई टेंसन नहीं है आप मुफ्त में ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है ब्लॉगर और वर्डप्रेस फर्क की बात करे तो पैसे आपको होस्टिंग के देने होंगे और इसमें आपको लाइफटाइम जब तक होस्टिंग रखना है वर्डप्रेस के लिए उस वक़्त तक आपको 

पेमेंट देने होंगे होस्टिंग के कम से कम हर महीने आपको 100 रुपया से 1000 रुपया महीने तक का पैसा पे करना होता है तो अगर शुरुवाती में कोई आये सोच कर की पैसा लगा दे और पैसा ना कमाई हो तो आपको आपका पैसा बर्बाद होगा और आप ब्लॉग से बहार हो जाओगे इसलिए आप शुरू में 

पैसा बर्बाद ना करे और ब्लॉगर की फ्री होस्ट पर अपना ब्लॉग शुरू करे और इससे पैसा कमाई करे जब आपका पैसा कमाई शुरू होने लगे तब आप चाहे तो उस वक़्त अपने ब्लॉग को ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर सकते है ब्लॉगर सही यूजर के लिए बेस्ट है...

Wordpress Jyada Popular Kyu Hai

वर्डप्रेस आपके द्वारा होस्ट किया गया है इसमें आप अपने अनुसार से जितने चाहे उतने फीचर ऐड कर सकते है इसमें आपको अपने अनुसार से पूरी आज़ादी मिलेगा जो चाहे वो आप्शन ऐड कर सकते है वर्डप्रेस में आप प्लगइन के माध्यम से बहुत सारे लाखो आप्शन ऐड कर सकते है इसमें कोई लिमिट ना है टैग कीवर्ड मेनू फीचर फेसिलिटी बहुत कुछ लेकिन 

ब्लॉगर की बात करे तो उसमे आपको ब्लॉगर के लिमिट के अनुसार ही सेवा मिलेगा इसमें बस कुछ ही आप्शन है जिसे आपको कोडिंग के माध्यम से करना है जिन्हें कोडिंग नहीं आती उनके लिए तो बेकार है वर्डप्रेस के अपेक्षा ब्लॉगर काफी आसान है ब्लॉगर सभी नए यूजर इसको आसानी से संभल सकते है लेकिन वर्डप्रेस के लिए आपको एक्स्ट्रा जानकारी होना चाहिए ब्लॉगर के अपेक्षा...

ब्लॉगर या वर्डप्रेस दोनों में आपको पोस्ट ही लिखना है ना लेकिन मैनेज की बात करे तो आसान आपको ब्लॉगर से आसान कोई प्लेटफार्म ना है कोई भी यूजर आसानी से संभल सकता है ब्लॉगर को...

निष्कर्ष  : सभी नए ब्लॉगर को अब इस पोस्ट को पढने के बाद समझ आ गया होगा की किस प्लेटफार्म का चुनाव करे सबसे आसन प्लेटफार्म कौन सा है और किसका उपयोग करे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे अपने सभो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे....