Web Hosting Kaise Kharide

Web Hosting Kaise Kharide

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में दोस्तों आज की डिजिटल ज़माने में कोई भी काम ऑनलाइन हो रहा है ऑनलाइन के अधीन इतने लोग हो चुके है की उन्हें अपने स्मार्ट फ़ोन के अन्दर ही सभी दुनिया नज़र आ रही है इन्टरनेट और स्मार्ट फ़ोन ने सभी काम को इतना 

सरल बना दिया है जिससे सभी लोगो की कामो में एक अलग ही पहचान आ चूका है दोस्तों हम जो भी वेबसाइट पर काम करते है वो सभी ऑनलाइन सर्वर पर होस्ट लाइव रहती है ये ऑनलाइन सर्वर को वेब होस्टिंग कहते है क्या आप जानते है पुरे वर्ल्ड में आपकी एक वेबसाइट जो आप होस्ट करते है उसे आप 

पुरे वर्ल्ड में कही से भी एक्सेस कर सकते है वैसे में अगर साईट होस्ट के समय सही होस्टिंग पर साईट को लाइव ना किया जाए तो इससे आपके यूजर को परेशानी होगा और वो लोग आपके साईट पर दुबारा आना पसंद नहीं करेगा तो आइये आज की इस पोस्ट में हम आपको बताते है की आप सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कहा से खरीद कर सकते है...




Web Hosting Ka Prakar

वेब होस्टिंग बहुत तरह की प्लान के साथ उपलब्ध है आप अपने साईट से ट्रैफिक के अनुसार प्लान का चुनाव करे शुरुवाती के वेब साईट के लिए आप शेयर्ड का कोई भी प्लान ले सकते है शेयर्ड होस्टिंग में आपकी वेबसाइट पर लगभग 10000 से 50000 तक विजिटर पुरे दिन में आ सकते है अगर आपका 

इससे अधिक ट्रैफिक है तो आप Vps या Cloud होस्टिंग प्लान का चुनाव करे सबसे सस्ता आपको शेयर्ड प्लान का होस्टिंग आएगा Vps या क्लाउड आपको काफी महंगा आएगा शेयर्ड आपको लगभग 100 रुपया से ले कर 250 रुपया तक अच्छे प्लान में मिल जाएगा दोस्तों आपको होस्टिंग के लिए आप 

A2 Hosting की वेबसाइट से ले सकते है काफी अच्छा और सबसे सस्ता प्लान है ये कंपनी ज्यादा पुराणी नहीं है हाल में ही इन्होने अपनी सेवा शुरू किया है मै इनका प्लान पिछले साल से उपयोग कर रहा हु इनका शेयर्ड होस्टिंग का Swift Plan होस्टिंग लिया हु इसमें मेरा अभी तक 8 वेबसाइट लाइव है और 

हर एक वेबसाइट पर हर दिन का 1000 से 10000 तक का ट्रैफिक है जो डायरेक्ट गूगल से आता है स्विफ्ट प्लान में आपको अनलिमिटेड सभी सुविधा मिल रही है ये सबकुछ इस प्लान में मुफ्त में दे रहा है होस्टिंग काफी फ़ास्ट है इनका और इनका सर्विस जब भी आपको पसंद ना आये आप उसी वक़्त 

इन्हें छोड़ सकते है और अपना पूरा पैसा वापस ले सकते है उपयोग के एक साल के बाद भी बाकी और कंपनी में सिर्फ 30 दिन के अन्दर ही आपको पैसे वापस मिल सकता है लेकिन इसमें आपको जब चाहे तब पूरी पैसे ले सकते है..

Web Hosting Kaise Kharide

A2 Hosting से होस्टिंग खरीदने के लिए आपको सबसे पहले इनकी वेबसाइट पर आए अब इसके बाद आप Shared Hosting पर क्लिक करे फिर अब आप इसमें से अपने पसंद अनुसार प्लान चुने मै आपको Swift Plan के लिए कहूँगा मै भी इसी प्लान का उपयोग करता हु आप इसका प्लान का फीचर 

देखिये काफी इसमें आपको ऑफर मिलेगा और सुविधा भी इस होस्टिंग को खरीदने के लिए आप होस्टिंग प्लान के निचे Get Swift पर क्लिक करे अब नए पेज में आपके पास डोमेन है तो उसका नाम डाले अगर नहीं है तो आप यहाँ पर खरीद भी सकते है डोमेन खरीदने या ऐड करने के बाद यूज़ पर क्लिक करे अब 

नए पेज में होस्टिंग के साथ मिलने वाले सभी फीचर दिखाई देगा इसमें से आप अपने अनुसार कुछ फंक्शन ऐड भी कर सकते है अब सारी फंक्शन ऐड करने के बाद Continue पर क्लिक करे फिर अपने नए पेज में होस्टिंग पर अकाउंट बनाए अकाउंट बनाए वक़्त अपना वैलिड ईमेल और मोबाइल नंबर डाले 

फिर अब नेक्स्ट पर क्लिक करे फिर अब पेमेंट पेज पर अपनी होस्टिंग का पैसा पे करे पेमेंट कम्प्लीट होते ही आपका होस्टिंग अकाउंट का सभी Deteils आपके रजिस्टर इमेल पर मेल आ जाएगा अब आप इस होस्टिंग का मेल में मिले सभी Deteils से अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते है....

वेब होस्टिंग की लाखो कंपनी है लेकिन अभी के समय में 80% तक फर्जी सर्विस मिलती है पैसे जाने के बाद कोई जवाब नहीं मिलता होस्टिंग वालो की तरफ से तो आपको सतर्क रहना है ऐसे फर्जी वेब होस्टिंग वालो से सतर्क रहे पैसा बर्बाद ना होने दे

निष्कर्ष  : किसी भी तरह की  वेबसाइट के लिए आप A2 होस्टिंग की होस्टिंग पर वेबसाइट लाइव होस्ट कर सकते है ये सभी तरह की स्क्रिप्ट और कोड को सपोर्ट करती है उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे...