Premium Domain Kaise Kharide

Premium Domain Kaise Kharide

स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में आज के इस डिजिटल ज़माने में हम कोई भी अपना वेबसाइट बनाते है चाहे वो किसी भी तरह की क्यों ना हो उसके लिए हमें एक नाम की जरुरत होती है नाम से ही आपके ब्रांड की पहचान बनेगी वेब की भाषा में हम वेबसाइट नाम को डोमेन नेम बोलते है 

हमें वेब बनाने के लिए डोमेन नाम खरीद करनी पड़ेगा वैसे फ्री में भी बहुत ऐसी वेबसाइट है जहा से आप डोमेन ले सकते है लेकिन फ्री डोमेन सही नहीं है किसी भी तरह की वेबसाइट के लिए आपको एक प्रीमियम डोमेन खरीद करना होगा अभी के समय में आपको डोमेन खरीद के लिए प्रीमियम डोमेन की बहुत सारे 

कंपनी है लेकिन दोस्तों सर्विस के मामले में मुझे सिर्फ इन लाखो डोमेन कम्पनी में दो ही कंपनी पसंद आई जिसका मै भी डोमेन उपयोग कर रहा हू Bigrock और Godaddy ये दो कंपनी का डोमेन काफी पोपुलर है और इनकी सर्विस भी काफी अच्छी मिल रही है साथ ही आप लोग 

यहाँ से डोमेन के साथ साथ होस्टिंग सर्वर और SSL भी खरीद सकते है सबसे सही और अच्छी सर्विस मिलेगा यहाँ पर आप जब चाहे तब इनसे संपर्क में आ सकते है तो आइये आप यहाँ से डोमेन कैसे खरीद सकते है आज की इस पोस्ट में सिख लेते है....



Premium TLD Domain Kaise Kharide

दोस्तों आप Godaddy या Bigrcok से डोमेन खरीदने के लिए सबसे पहले आप इनकी वेबसाइट पर जाए दोनों पर डोमेन खरीद करने के एक ही तरीका है वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे ऊपर वाले बॉक्स में Search Domain अपना डोमेन नाम डाले ऐसा एक यूनिक नाम ले अपने वेबसाइट का जो 

उपलब्ध हो और आपके बिज़नस से मिलता जुलता हो इसके बाद सर्च करे अब आपके वेबसाइट का नाम आपके द्वारा सर्च लिस्ट में दिखाई देगा जिसे आप निचे देख सकते है इसके बाद आपको जो डोमेन नाम पसंद आये उसके सामने आप Add To Cart पर क्लिक करे अब आपका डोमेन आपके डोमेन 

कार्ट में ऐड हो चूका है अब आप कार्ट लिस्ट से उस डोमेन पर क्लिक करे अब नए पेज में आपको डोमेन कितना दिन तक के लिए चहिये उसका चुनाव करे यहाँ पर आप एक साल से ले कर दस साल तक के लिए ले सकते है दस साल ख़तम होने के बाद आप इस डोमेन को आगे रिन्यूअल करा सकते है फिर आगे 

जितने दिनों के लिए चाहिए उतने दिनों के लिए अब आप Continue पर क्लिक करे अब आपके सामने आपके डोमेन का प्राइस दिखाई देगा इसके बाद अब आप अपनी अकाउंट बनाए यहाँ पर जिससे आप अपने डोमेन को मैनेज करेंगे अब आप अकाउंट बनाने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा 

इसमें अब आपको अपने डोमेन का पैसा पे करना है इसके लिए अब आप अपना पेमेंट मेथड का चुनाव करे जो आपके पास उपलब्ध है इसके बाद अब आप पेमेंट कम्प्लीट करे अब आपके सामने आपका डोमेन आपके अकाउंट में दिखाई देगा इसे अब आप अपने साईट से कनेक्ट कर के उपयोग कर सकते है..

नोट : कोई भी डोमेन खरीद करने से पहले अपने डोमेन नाम का पुष्टिकरण जरुर करे खरीद करने के बाद आपका डोमेन नाम बदल नहीं सकता और ना ही पैसे वापस मिल सकते है

निष्कर्ष : डोमेन नाम खरीद करने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या हो रही तो आप डायरेक्ट इनकी कस्टमर केयर से बात कर सकते है नि शुल्क पूरी सहायता मिलेगा उम्मीद है आपको आज की पोस्ट पसंद आएगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर जरुर करे...