Internet Saathi Me Kaam Kaise Kare

Internet Saathi Me Kaam Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में दोस्तों इस डिजिटल ज़माने में इन्टरनेट का उपयोग तो हर कोई कर रहा है चाहे छोटा हो या बड़ा कोई भी शहर या गाव अब नहीं बचा है जहा पर इन्टरनेट का उपयोग लोग नहीं कर रहे होंगे इन्टरनेट अब हर किसी की एक आदत बन चुकी है 

या कहे तो ये हर किसी की एक लत बन गया है इन्टरनेट से अब हर तरह की कामों को आसान रूप से करने के लिए किया जा रहा है इन्टरनेट अब हर किसी के पास पहुच तो गया लेकिन गाव में अभी 80% महिलाए या बुजुर्ग लोग ऐसे है जो आज भी इन्टरनेट का उपयोग करना नहीं जानते है इसके बारे में 

गूगल की संचालक और टाटा इंडिया के संचालक के माध्यम से इसी इन्टरनेट के बारे में क्या होता और और इसको कैसे उपयोग करे इसे हर गाव में उन सभी महिलाए और बुजुर्ग लोगो को सिखाने के लिए इन्टरनेट साथी नाम से एक टीम तैयार किया इसमें हर गाव के एक एक लड़की या महिलाए जो 

इन्टरनेट और स्मार्ट फ़ोन का उपयोग अच्छे से कर लेती है उनका चयन किया अब उन महिलाए और बुजुर्ग के पास इन्टरनेट साथी का टीम उनके घर जा कर उन्हें इन्टरनेट और 

स्मार्ट फ़ोन को उपयोग करने चलाने के बारे सिखाना होगा बदले में ट्रेनिंग देने वाले लोगो को गूगल और टाटा कंपनी के द्वारा आपको हर महीने पैसे मिलेगा और साथ में गूगल द्वारा आपको एक स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट की सुविधा भी दी जाएगा तो आइये इसको ज्वाइन कैसे करना है सिख लेते है...


Internet Saathi Kya Hai

इन्टरनेट साथी गूगल कंपनी और टाटा कंपनी की एक संस्था है जो गूगल और टाटा के द्वारा शुरू किया गया है इनका मकसद है हर एक गाव हर एक शहर सभी किसी के पास बुजुर्ग महिलाए पुरुषो सही को इन्टरनेट का उपयोग कैसे करना है इन्टरनेट क्या होता है स्मार्ट फ़ोन कैसे चलाए स्मार्ट फ़ोन का सही 

उपयोग और इन्टरनेट का सही उपयोग इन सभी के बारे में हर किसी को मालूम होना चाहिए ये सिर्फ महिलायों के लिए है इसमें महिलाए को शिक्षा भी देना है और महिलाए ही इसका ट्रेनर बनेगी इसमें आपको काम करने के लिए कोई ट्रेनिंग या कोर्स का जरुरत नहीं है आपको बस स्मार्ट फ़ोन को उपयोग करना और 

इन्टरनेट का उपयोग बेसिक रूप से करना चाहिए इसके बदले आपको हर महीने पैसे भी मिलेगा और साथ में गूगल के द्वारा मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट की सुविधा भी दिया जाएगा इसमें आपको आपके नजदीकी की सभी गावों में जा कर उन सभी औरतो महिलायों को ट्रेनिंग देना होगा यही है काम इन्टरनेट साथी का..

Internet Saathi Ko Join Kaise Kare

दोस्तों इन्टरनेट साथी को ज्वाइन करने के लिए आपको InternetSaathiIndia.Org  इस वेबसाइट पर जाना है ये इन्टरनेट साथी का ऑफिसियल वेबसाइट है इस पर जाने के बाद आप सबसे पहले इनकी नियम शर्तो को पढ़े इसके बाद आप इनकी कस्टमर केयर नम्बर 1800 4199 977 कॉल करे 

ये टोल फ्री नम्बर है इस पर आपका कोई पैसा नहीं लगेगा आप मुफ्त में पूरी जानकारी ले सकते है कॉल पर ही आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी इनके सभी सवालो का सही जवाब देने के बाद आपसे विडियो कॉल पर बात किया जाएगा उसके बाद आपसे इन्टरनेट की बेसिक जानकारी लाइव करवा कर 

देखी जाएगी घबराने की कोई बात नहीं है सिर्फ आपसे इन्टरनेट और स्मार्ट फ़ोन की बेसिक जानकारी लिया जाएगा इसके बाद आपके कोई एक गवर्मेंट प्रूफ सबमिट करना होगा उनके मेल पर उसके बाद आपके घर पर एक सप्ताह के अन्दर आपके यहाँ कुरियर से स्मार्ट फ़ोन और आपका आईडिया कार्ड यानी 

इन्टरनेट साथी का पहचान पत्र और साथ में इन्टरनेट साथी का कुछ पेपर और डेमो भेजा जाएगा जिससे लोगो को इन्टरनेट स्मार्ट फ़ोन के बारे में जानकारी देने में काफी सहायता मिल जाएगा यही है तरीका इन्टरनेट साथी को ज्वाइन करने का....

इन्टरनेट साथी को ज्वाइन करने के लिए आपको एक पैसे भी कही घूश रिश्वत देने की जरुर ना है ये बिलकुल मुफ्त सर्विस है टाटा ट्रस्ट और गूगल इंडिया के द्वारा चलाया गया अभियान

निष्कर्ष  : दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की इन्टरनेट साथी क्या है और इन्टरनेट साथी में जॉब कैसे करना है उम्मीद है आपको आज की ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर जरुर करे...