Free Hosting Kaise Kharide

Free Hosting Kaise Kharide

स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में आज की इस ज़माने में ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान हो गया है सभी लोग ब्लॉगर बनने के लिए आने लगे है जिनके भी ब्लॉग के बारे में मालूम चला है ब्लॉग बनाना उतना आसान तो नहीं है फिर भी गूगल और Youtube के माध्यम से सभी लोग सिख ले रहे है 

ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नेम और एक होस्टिंग चाहिए होस्टिंग के लिए पैसे लगते है और डोमेन के लिए भी लेकिन जो स्टूडेंट है शुरुवाती में पैसे लगाना नहीं चाहते जिन्हें सीखना है कुछ उनके पास पैसा आएगा कहा से यही बात सोच कर बहुत से लोग ब्लॉग नहीं बना पाते और 

शुरुवाती में ही ब्लॉग शुरू करने से पहले ही इसे छोड़ कर चले जाते है और उनका ब्लॉगर बन्ने का सपना अधुरा रह जाता है तो आइये आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है आप फ्री में होस्टिंग कहा से और कैसे ले सकते है...




Free Hosting Kaise Kharide

दोस्तों फ्री होस्टिंग के लिए बहुत सारे वेबसाइट है वैसे इन सभी में फ्री में होस्टिंग तो मिल जाता है लेकिन लोग होस्टिंग के अन्दर आपके वेब पेज पर अपनी ऐड लगा देते है ऐसे में कोई नहीं चाहेगा आपके वेब पेज पर किसी और का विज्ञापन दिखाई दे आज मै आपको ऐसे वेबसाइट का नाम बताने वाला हु जहा पर 

आपको फ्री होस्टिंग मिलेगा और किसी भी तरह का कोई विज्ञापन भी नहीं दिखाई देगा आपके वेबसाइट पर और ये होस्टिंग आपको लम्बे समय तक चलेगा भी और होस्टिंग के साथ साथ यहाँ आपको डोमेन भी फ्री मिलेगा इसके लिए आप Infinityfree.Net वेबसाइट पर जाना है इसके बाद अब आपको 

SignUp Now पर क्लिक करना है इसके बाद अब अपना इमेल अकाउंट होस्टिंग अकाउंट का पासवर्ड डालना है इसके बाद पासवर्ड को कन्फर्म कर के Create Account पर क्लिक करना है अकाउंट बनाए के बाद अब आपको अपना इमेल चेक करना है आपके इमेल पर वेरीफाई का लिंक गया है उसको वेरीफाई करे 

अकाउंट वेरीफाई करते ही आपका होस्टिंग रेडी है अब आप होस्टिंग अकाउंट लॉग इन करे बस आपका फ्री होस्टिंग तैयार है अब आप इस पर अपने मुताबिक अपना वेब होस्ट कर सकते है होस्ट करने के लिए आपको अब अपना होस्टिंग पैनल इनस्टॉल करना होगा इसके लिए अब आप अपने होस्टिंग अकाउंट में 

+Create Hosting पर क्लिक करे अब आप नए पेज में डोमेन नाम दे जिस नाम से आप वेबसाइट बनाना चाहते है नाम डालने के बाद एक Subdomain चुने लिस्ट से अब सबमिट पर क्लिक करे बस अब आपका होस्टिंग पैनल भी तैयार है..

Free Hosting Par Wordpress Install Kaise Kare

वर्डप्रेस इनस्टॉल फ्री होस्टिंग पर करने के लिए आपको होस्टिंग के पैनल पर क्लिक करे अब App Install पेज पर जाए इसमें से आप Wordpress पर क्लिक करे इसमें से अब Install पर क्लिक करे अब नए बॉक्स में डोमेन चुने इसके बाद एडमिन का User और एडमिन का Password चुने फिर अब 

कोई एक थीम चुने फिर अब Install पर क्लिक करे इसके बाद आपको थोड़ी देर इंतजार करना है अब आपके सामने वर्डप्रेस इनस्टॉल होना शुरू हो चूका है बस कुछ ही मिनटों में आपका ब्लॉग इनस्टॉल हो कर तैयार है इसको अब आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के एडमिन पैनल से मैनेज कर सकते है ये सभी स्टेप को 

आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है काफी आसान है ये तरीका और होस्टिंग फ्री वाले के मुकाबले काफी फ़ास्ट और लाइट स्पीड होस्टिंग है इसको आप आसानी से सभी फाइल को मैनेज कर सकते है...

कोई भी फ्री होस्टिंग आपको लम्बे समय तक के लिए नहीं होता और फ्री होस्टिंग आपको सिखने के लिए होता है आप जब सिख ले तब इसको अपग्रेड कर ले प्रीमियम होस्टिंग के साथ 

निष्कर्ष : दोस्तों अब आपकी पैसे बर्बाद नहीं होगा डोमेन और होस्टिंग के चक्कर में और नाम ही आप ब्लोगिंग को शुरू में छोड़ना पड़ेगा उम्मीद है आपको आज की ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर जरुर करे....