Facebook Page Kaise Banaye

Facebook Page Kaise Banaye

स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में दोस्तों सोशल नेटवर्किंग साईट में फेसबुक सबसे पहला और सबसे बड़ा प्लेटफार्म है इसपर हर कोई अपनी दिल की बातो को शेयर करने नए दोस्तों के साथ जुड़ने और अब तो अपना बिज़नस भी शुरू कर सकता है फेसबुक लिस्ट में आप सिर्फ 

5000 पांच हजार तक फ्रेंड ऐड कर सकते है इससे एक फ्रेंड भी अधिक नहीं ऐड होगा इससे अधिक फ्रेंड के साथ जुड़ने के लिए आपको अपना फेसबुक फैन पेज बनाना होगा फेसबुक फैन पेज में आप जितना चाहे उतना फ्रेंड ऐड कर सकते है इसमें कोई लिमिट नहीं है आप अनलिमिटेड फ्रेंड लिस्ट में ऐड कर सकते है 

इसमें आपको आपके फैन सिर्फ आपके पेज को लाइक करना होगा उससे ही आपके संपर्क में आ जाएँगे वो सभी अब आप उस पेज के माध्यम से कमाई भी कर सकते है फेसबुक बिज़नस अकाउंट के माध्यम से ये सभी तरह से फ्री है तो आइये कैसे क्या करना है और फेसबुक पेज कैसे बनाना है सिख लेते है....




Facebook Page Kaise Banaye

दोस्तों फेसबुक पेज बनाने के लिए फेसबुक अकाउंट से लॉग इन कीजिय अपने मोबाइल एप्प या लैपटॉप कंप्यूटर से फेसबुक की वेबसाइट पर अब इसके बाद आप मेनू लिस्ट से Create Brand Page पर क्लिक करे अब आपके सामने एक नया मेनू आएगा इसमें आप अपने Business Name Business 

Category Business Target Country Chune अब Next Par क्लिक Kare इसके बाद नए बॉक्स में पूछे गए सभी आप्शन को अपने अनुसार से सेलेक्ट करे फिर सबमिट पर क्लिक करे लिजिय आपका पेज बन गया अब आप अपने पेज का एक प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो अपलोड करे इसके बाद 

अपने पेज को अपने सभी दोस्तों के पास पेज Invite आप्शन से इनविटेशन भेजे इसके बाद आपके दोस्त जैसे जैसे आपका इनविटेशन एक्सेप्ट करते जाएँगे वैसे वैसे आपके पेज पर लाइक बढ़ते जाएगा और इसी तरह से वो लोग आपके पेज के साथ संपर्क में आ जाएँगे और आने वाली आपके पेज के साथ सभी अपडेट उन्हें भी मिलता रहेगा ...

Facebook Page Par Business Kaise Kare

फेसबुक पेज पर बिज़नस शुरू करने के लिए अब आपके पास कोई ब्रांड है जैसे कोई लैपटॉप मोबाइल कपडा जूट या किसी भी तरह का कोई प्रोडक्ट तो उसको आप अपने पेज के पोस्ट में पोस्ट में डाले और पोस्ट डालते समय आपको Buy And Sale का आप्शन दिखाई देगा इसमें से आप्शन चुने इसके बाद उसको 

पोस्ट करे अब आपका पोस्ट आपके दोस्तों तक पहुचेगा इसके बाद वो आपको उस पोस्ट के साथ मेसेज करेगा उसमे से आप वहा उनके साथ अपनी उस प्रोडक्ट की डील कम्प्लीट करे ऐसे इस तरह से आप फेसबुक पेज से अपना बिज़नस शुरू कर सकते है इसमें आपका कोई पैसा खर्चा नहीं आने वाला है अपने 

दोस्तों के अलावा आप किसी और नए लोग जिनको आप नहीं जानते या किसी और बड़े बड़े शहरो को टारगेट कर के उधर भी अपना बिज़नस करना चाहते है तो आप अपने पेज के उस पोस्ट को 

Boost पर लगा के आसानी से कर सकते है बूस्ट करने के लिए फेसबुक वाले आपसे कुछ पैसे लेते है उसके बाद आपके पोस्ट को फेसबुक ऐड में लगा देते है उसकी के माध्यम से आपका पोस्ट काफी दूर दूर तक दिखाया जाता है जिससे आपका बिज़नस काफी ग्रो होता है....

ऑनलाइन कमाई करने के लिए फेसबुक अभी के समय में सबसे आसान और फ्री प्लेटफार्म है आप यहाँ से लाखो लाख रुपया उससे अधिक भी सिर्फ एक दिन में कमाई कर सकते है

निष्कर्ष  : अब आपने ये सिख लिया होगा की अपना फेसबुक फैन पेज कैसे बनाना है और साथ ही उससे पैसे कमाई कैसे करना है उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे....