Facebook Account Kaise Banaye

Facebook Account Kaise Banaye

स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में आज के इस समय में फेसबुक का नाम शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो नहीं सुना होगा दोस्तों फेसबुक नयी न्यूज़ अपने दिल की बात शेयर करने विडियो शेयर कर के पैसे कमाना अपनी प्रोडक्ट को फेसबुक बिज़नस के माध्यम से बेचना नए दोस्तों के साथ 

जुड़ना नए हो या पुराने सभी तरह की प्रोडक्ट की खरीद बिक्री के लिए भी इसका उपयोग कर सकते है फेसबुक सबसे आसान और काफी उपयोगी है इसपर आप अपनी सभी तरह की दिल की 

अन्दर की बाते को लिख कर शेयर कर सकते है ये बिलकुल फ्री प्लेटफार्म है इसको उपयोग के लिए आप अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर से भी उपयोग कर सकते है तो आइये इस पर अकाउंट कैसे बनाते है सिख लेते है..




Facebook Account Kaise Banaye

दोस्तों फेसबुक अकाउंट आप अपने मोबाइल नम्बर या इमेल अकाउंट के माध्यम से बना सकते है इसके लिए आप अब फेसबुक एप्प अपने मोबाइल एप्प से या अपने लैपटॉप में फेसबुक की वेबसाइट पर जाए अब आप Create Account पर क्लिक करे यहाँ आप अपनी नाम डाले इसके बाद 

अपनी Date Of Birth दे फिर अब अपनी अकाउंट का एक स्ट्रोंग पासवर्ड डाले इसके बाद आप Next पर क्लिक करे इसके बाद नए पेज में अब नए पेज में अपनी अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर या इमेल डाले इसके बाद आपके इमेल या मोबाइल पर OTP जाएगा इसके बाद 

आप Submit पर क्लिक करे अब आपका अकाउंट बन गया अब आप अपने फेसबुक अकाउंट का सेटअप करे इसके लिए आप अपने फेसबुक के About पेज पर क्लिक करे अब आप अपनी पूरी Deteils दे जैसे की अपना शहर का नाम अपना स्कूल नाम अपना फोटो सम्बन्ध स्टेटस इत्यादि इन सभी को कम्प्लीट करने के बाद आप अब अपनी दोस्तों के साथ जुड़े..

Facebook Use Kaise Kare

फेसबुक को उपयोग करने के लिए आप अपने अकाउंट में लॉग इन कीजिय इसके बाद आप Find Friend पर अपनी उन दोस्त का नाम डाल कर सर्च करे जिसको आप अपने लिस्ट में Add करना चाहते है अपने दोस्त को ढूढने के बाद आप Add Friends पर क्लिक करे इसके बाद जब वो आपका रिक्वेस्ट 

एक्सेप्ट कर लेगा तब आप उसके साथ Message आप्शन पर क्लिक करे उसके साथ बाते कर सकते है फोटो या फाइल शेयर कर सकते है वौइस् या विडियो कॉल पर मुफ्त में बाते भी कर सकते है इसके साथ अपने दोस्तों के साथ बिज़नस भी कर सकते है उसको टैग भी कर सकते है साथ और भी ढेर सारे सुविधा है 

नोट : अपने अकाउंट का पासवर्ड में स्ट्रोंग लैटर @#8oWuE ऐसे पासवर्ड रखे आसान सा पासवर्ड जन्म तिथि मोबाइल नम्बर या नाम का पासवर्ड ना रखे 

निष्कर्ष  : दोस्तों अब आप फ्री समय में टाइम पास के लिए अब फेसबुक पर दोस्तों के साथ जुड़ कर गप्पे और न्यूज़ का मज़ा ले सकते है उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा इसे आगे भी शेयर जरुर करे...