Domain Kaise Kharide

Domain Kaise Kharide

स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में आज के इस समय में कोई भी वेबसाइट बनाते है वेबसाइट बनाने से पहले वेबसाइट के लिए सबसे पहला काम हमें एक डोमेन नेम खरीदना होगा जिस टॉपिक पर आप वेबसाइट शुरू करना चाहते है उसी टॉपिक पर आपको अपनी डोमेन खरीदना है 

उस नाम का चुनाव करे नाम सबसे शोर्ट और यूनिक होना चाहिए जो किसी को बताने में भी अच्छा लगे और कोई सुने तो भी तारीफ करे आप इंडिया के लिए लेना चाहते है तो डॉट इन डोमेन ख़रीदे 

इंडिया के बाहर किसी भी देश को टारगेट कर रहे है तो आप डॉट कॉम डोमेन ले तो डोमेन के लिए अभी लाखो की संख्या में डोमेन कंपनी है इसमें से सबसे अच्छी कौन सा है  आइये आज की पोस्ट में जानते है...




Domain Kaise Kharide 

डोमेन के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट जिसपर सबसे बड़ी बड़ी वेबसाइट वाले ट्रस्ट करते है और इनके पास से ही डोमेन खरीदते है वैसे लाखो की संख्या में डोमेन कंपनी है लेकिन आपको इनमेसे बहुत सारी फ्रॉड और फेक वेबसाइट है आपको इन सभी से दूर रहना है Godaddy और Bigrock डोमेन के लिए सबसे अच्छी 

वेबसाइट है आप यहाँ से सबसे सेफ तरीके से अपने मनपसंद किसी भी डोमेन को खरीद सकते है तो चलिए आप हम Godaddy से एक डॉट इन डोमेन खरीद करते है डोमेन खरीदने के लिए हमारे पास एक ईमेल अकाउंट और एक ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कोई एक पेमेंट आप्शन चाहिए जैसे क्रेडिट कार्ड 

डेबिट कार्ड Paytm Upi या नेट बैंकिंग किसी भी इनमेसे एक पेमेंट आप्शन का चुनाव करे अब आप Godaddy वेबसाइट पर आये यहाँ पर सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में आप अपने पसंद अनुसार डोमेन नाम लिख कर सर्च करे फिर अपने डोमेन लिस्ट से नाम सेलेक्ट करे इसके बाद ऐड कार्ट पर क्लिक करे अब 

कार्ट पर क्लिक करे फिर अब नए पेज में अपना अकाउंट बनाए फिर अपनी ईमेल अकाउंट से वेरीफाई करे फिर पेमेंट आप्शन से पे करे पे करने के बाद आपका डोमेन आपके अकाउंट में दिखाई देगा इसमें आप अपनी DNS डाल कर अपने डोमेन का उपयोग करे 

डोमेन खरीदना बहुत ही आसान है डोमेन खरीदने के बाद आप अपने डोमेन अकाउंट का एक यूनिक पासवर्ड बना ले ताकि कोई और आपके अकाउंट का गलत उपयोग ना कर सके

निष्कर्ष  : डोमेन नाम खरीद करते समय ध्यान रखे आपके द्वारा डाले गए नाम सही हो डोमेन का पेमेंट करने के बाद आपका डोमेन नाम नहीं बदल सकता  उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे...