Blog Website Se Paisa Kaise Kamaye

Blog Website Se Paisa Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में आज की इस नयी इन्टरनेट की दुनिया में हर कोई यहाँ से ऑनलाइन कमाई करना चाहते है नए हो या पुराना जितने भी वेबसाइट है वो सभी जब भी शुरुवाती करते है ये सोच कर की यहाँ से अच्छे पैसे कमाई करेंगे लेकिन इनमे से बहुत लोग 

ऐसे है जितने लोगो की सही से पता नहीं होता है सही तरीका पैसा कमाई करने का जिसके कारन से उन्हें बिच में ही ब्लॉग का रास्ता को छोड़ना पड़ता है क्युकी ब्लॉग वेबसाइट में आपका पैसा लगता है इसमें आपका समय भी लगता है जब कोई भी आदमी किसी भी काम में समय पर पैसे मुफ्त में लगाना 

क्यों चाहेगा जब तक उससे कमाई ना हो पाएगा तब तक इसके लिए आसान सा रास्ता से निकल जाते है तो आइये आज की इस पोस्ट में हम आपको बता रहे है की आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से पैसा कैसे कमाई कर सकते है....

Blog Se Paisa Kaise Kamaye Adsense Se

दोस्तों ब्लॉग से पैसा कमाई करने के लिए आपको बहुत से तरीके है आपको मै सभी मेन जो फीचर है उन सभी को बताने वाला हु सबसे पहले गूगल के माध्यम से अपने ब्लॉग या किसी भी तरह की वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपको गूगल एड्सेंस का उपयोग करना है गूगल एड्सेंस गूगल का ही प्रोडक्ट है ये 

सभी ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर के लिए है आपको इसके लिए आपके ब्लॉग या जो भी वेबसाइट है वो गूगल एड्सेंस के नियम के मुताबिक हो उसके बाद आपको इनके नियम और शर्तो को एक बार जरुर पढना चाहिए उसके बाद आपको इनके शर्तो नियमो के मुताबिक अपने वेबसाइट पर एडसेंस का अप्रूवल 

लेना होगा अप्रूवल लेने के बाद आपको एडसेंस का ऐड कोड को अपने वेबसाइट के उन सभी पेज पर सबमिट करना होगा जहा जहा पर आप ऐड को दिखाना चाहते है ऐड कोड लगाने के बाद आपके वेबसाइट 

ब्लॉग पर जैसे जैसे लोग विजिटर एक्टिव होंगे वैसे वैसे आपके ब्लॉग पर आपके द्वारा लगाये गए ऐड पर क्लिक करेंगे तब उस पर आपका पैसा एड्सेंस अकाउंट में बनेगा आप उस एड्सेंस अकाउंट में 100$ होने पर उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है....

Adsense Alternative Account Se Paisa Kaise Kamaye

अभी के समय में गूगल एड्सेंस काफी शक्त हो चूका है अगर उसके नियम के अनुसार एक स्टेप भी कम पाई जा रही है कोई भी वेबसाइट तो उस वेबसाइट को वो रिजेक्ट कर देता है या कभी भी कोई गलत उपयोग एड्सेंस अप्रूवल के बाद भी आपका अकाउंट बैन कर दिया जाता है उस वक़्त आपको अब ब्लॉग 

छोड़ना की इच्छा होती है लेकिन अब आपको ऐसे करने की कोई जरुरत ना है अब आप एड्सेंस के अलावा और भी बहुत सारे ऐड नेटवर्क है जो एड्सेंस के मुकाबले भले ही कम पैसे देती है लेकिन इसमें आपका अकाउंट उड़ने या बैन होने का डर नहीं होता वैसे तो बहुत सारे ऐड नेटवर्क है एड्सेंस के अलावा 

आप इसमें से सबसे बेस्ट Adnow नेटवर्क है आप इस पर आसान तरीके में अपनी अकाउंट बना कर उसी वक़्त आपका अकाउंट अप्रूवल मिल जाएगा आप उस पर काम कर के उसका ऐड कोड को लगा सकते है 

इसमें आपका अकाउंट कभी भी बैन नहीं होगा आप किसी भी तरह का काम अपने वेबसाइट पर क्यों ना करे इसमें भी आपका 100$ होने पर ही आपके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है...

एड्सेंस इतना पैसा कोई और ऐड नेटवर्क नहीं देता लेकिन इनका नियम और शर्तो को आपको फॉलो करना होगा तभी आपके वेबसाइट पर एड्सेंस से कमाई हो सकता है

निष्कर्ष  : दोस्तों आज की इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको अब अपने वेबसाइट को कभी भी छोड़ने की नौबत नहीं आएगा और अब आप अच्छी पैसे कमाई कर सकते है अपने वेबसाइट ब्लॉग से उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.....