Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का नाम सभी ने सुना होगा और हर कोई अब ऑनलाइन शॉपिंग के पीछे भाग भी रहे है इससे आपका समय और पैसा दोनों की बचत होता है साथ ही नयी प्रोडक्ट भी मिलती है दोस्तों अब आप इस शॉपिंग के 

साथ पैसे भी कमाई कर सकते है साथ ही अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ इसे साझा कर के भी कमाई कर सकते है एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन शॉपिंग का ही एक हिस्सा है अब के समय में एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आप बिना एक पैसा लगाए अच्छी पैसे कमाई कर सकते है पुराने 

ज़माने में अपने सुना होगा किसी भी काम के मुकाबले लोग कमिसन लेते थे मान लिजिय कोई सामान बाज़ार से खरीद कर के लाए और उसे किसी और लोगो के साथ बेचे 

जैसे 100 रुपया में खरीद किया और उसे 200 रुपया में बेचे इससे आपका 100 रुपया आराम से कमाई होगया ठीक कुछ ऐसा ही होता है एफिलिएट मार्केटिंग में तो आइये इसे शुरू कैसे करना है और ये होता क्या है जान लेते है...




Affiliate Marketing Kya Hota Hai

एफिलिएट मार्केटिंग आप ऑनलाइन शॉपिंग जैसे डोमेन होस्टिंग टेम्पलेट या अमेज़न फ्लिप्कार्ट जैसे किसी भी शॉपिंग वेबसाइट के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट अगर आपके पहचान के कोई लोग खरीद कर रहे है तो आप उसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर के आप उस प्रोडक्ट को अपने लिंक के माध्यम से 

अपने उन दोस्तों को खरीद करवा कर उसके बदले कमिसन ले सकते है इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है एफिलिएट मार्केटिंग अभी के समय में ऑनलाइन जितने भी वेबसाइट के माध्यम से अपना कोई भी प्रोडक्ट सेल कर रही है उन सभी का एफिलिएट प्रोग्राम होता है आप इनका प्रोग्राम ज्वाइन कर के पैसे 

कमाई कर सकते है इसको ज्वाइन करने के लिए कोई पैसा नहीं लगता एफिलिएट में आप जितने अधिक अपने लिंक के माध्यम से खरीद करव रहे है उतने अधिक आपका पैसा बनेगा इसमें आपको सिर्फ अपनी लिंक और खरीद का बजट बढ़ाना होगा अभी के समय में लाखो एफिलिएट मार्केटिंग के लिए नहीं 

ऑनलाइन वेबसाइट आ चुकी है आप उसको ज्वाइन जरुर करे नए वेबसाइट पर काफी नए प्रोडक्ट और नए ऑफर भी मिलती है आप उसके माध्यम से अच्छी ग्राहक जुड़ सकते है एफिलिएट के नाम पर अभी आप लोगो को डोमेन होस्टिंग भी दिला सकते है एफिलिएट डोमेन होस्टिंग और टेम्पलेट में भी बहुत सारे ऑफर आते है उसके माध्यम से भी आप बन्दे जोड़ सकते है...

Affiliate Marketing Se Paisa Kaise Kamaye

पैसे अब एफिलिएट मार्केटिंग से कमाने के लिए आप जैसे अमेज़न से कोई आपका दोस्तों मोबाइल फ़ोन खरीद करना चाहता है आप अपने अमेज़न का एफिलिएट का अकाउंट बना लिजिय फिर आप अपने दोस्त के पसंद अनुसार उस मोबाइल का एफिलिएट लिंक ले कर उसके साथ शेयर करे अब जैसे ही आपके दोस्त 

उस मोबाइल फ़ोन को खरीद करते है उस आर्डर का डिलीवरी मिलने के बाद उसके Return Policy ख़तम होते ही आपके एफिलिएट अकाउंट में आपके उस फ़ोन का जितना कमिसन होगा उतना आपके अकाउंट में आ जाएगा सिर्फ मोबाइल ही नहीं आप मोबाइल के आलावा जितने भी प्रोडक्ट है उन सभी में आपको 

एफिलिएट के माध्यम से पैसे कमाई कर सकते है एफिलिएट के लिए आप अपने ब्लॉग फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप Whatsapp Group या Youtube Channel जो भी है आपके पास इसमें से कोई एक आप्शन का चुनाव करना है अगर आप डायरेक्ट अपने कोई भी लिंक को बिना इन बताये गए प्लेटफार्म के 

माध्यम से शेयर कर रहे है तो आपका अकाउंट Diseble कर सकते है आपका जितना भी पैसा बना होगा आपके एफिलिएट पेज से वो सभी होल्ड हो जाएगा उसको आप अपने बैंक अकाउंट में नहीं ले सकते ब्लॉग के लिए आप अपने ब्लॉग में कोई पोस्ट लिख रहे है किसी मोबाइल को ले कर आप उस मोबाइल पोस्ट में 

उस मोबाइल का एफिलिएट लिंक ऐड कर दे उससे भी आपके विजिटर आपके पेज पर जा कर खरीद कर सकते है Youtube पर आप कोई मोबाइल या टीवी या कुछ भी प्रोडक्ट का Unboxing कर रहे है तो आप उसका एफिलिएट लिंक लगा दे अपने विडियो के बॉक्स में उससे भी आपका विजिटर खरीद करेंगे तब आपका कमाई होगा....

एफिलिएट मार्केटिंग से आप बिना किसी लागत के अच्छी पैसे कमाई कर सकते है अभी के समय में सबसे आसान तरीका है और ये बिलकुल फ्री में कर सकते है 

निष्कर्ष  : एफिलिएट से अब आप बताये गए तरीके से महीने का हजार से ले कर लाख तक कमाई कर सकते है और ये सभी तरह से लीगल काम है उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे....